आनंद महोत्सव से हरा-भरा बन रहा फाजिल्का

ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का की ओर से शहर के विभिन्न संगठनों को साथ लेकर मनाए जा रहे आनंद महोत्सव के तहत पौधारोपण का सिलसिला लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:52 PM (IST)
आनंद महोत्सव से हरा-भरा बन रहा फाजिल्का
आनंद महोत्सव से हरा-भरा बन रहा फाजिल्का

संवाद सूत्र, फाजिल्का : ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का की ओर से शहर के विभिन्न संगठनों को साथ लेकर मनाए जा रहे आनंद महोत्सव के तहत पौधारोपण का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के तहत नगर कौंसिल अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सचदेवा ने महोत्सव के तहत चलाई जा रही आक्सीजन वैन जोकि लोगों की मांग पर उनके घरों या व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर निशुल्क पौधे रोपित कर रही है, को हरी झंडी दिखाकर नगर कौंसिल से रवाना किया। कौंसिल द्वारा आनंद महोत्सव में भागीदारी का ये प्रोजेक्ट फाजिल्का के जिला बनने के 10 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न के तहत आयोजित किया गया।

इससे पहले आनंद महोत्सव में सहयोग कर रही राबिनहुड आर्मी के संयोजक आनंद जैन और उनकी टीम ने एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 51 व चुवाडिय़ांवाली के वाटर व‌र्क्स एवं पार्क में 200 पौधे लगाए। इस मौके कौंसिल अध्यक्ष एडवोकेट सचदेवा ने कहा कि फाजिल्का को जिला बने 10 साल पूरे हो गए हैं और जिले के मेहनती लोगों की बदौलत फाजिल्का जिला लगातार तरक्की की सीढि़यां चढ़ रहा है। अध्यक्ष एडवोकेट सचदेवा ने ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का के शहर को हरा भरा करने के प्रयास की भी प्रशंसा की। इस मौके पार्षद जगदीश बसवाला, अश्विनी कुमार, राधेश्याम कश्यप, राजेश ग्रोवर, आनंद जैन, सुनील कश्यप, विजेता वर्मा, राघव कुकड़ेजा, गौतम शर्मा, दीपू शर्मा, हथराम, गौनी, विजय, अलका ठकराल, संगीता सेठी, मोनिका अरोड़ा व अन्य उपस्थित थे।

पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना भी जरूरी: महरोक संवाद सूत्र, फाजिल्का : संस्था हरियाली फाजिल्का की ओर से जिला फाजिल्का की वर्षगांठ के अवसर पर स्थानीय जिला कोर्ट कांप्लेक्स में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट परमजीत पुजानी व एडवोकेट राकेश खटीक ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में तैनात जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर हरमीत सिंह की प्रेरणा से जिला कोर्ट कांप्लेक्स में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गुलशन महरोक व कैशियर एडवोकेट विशाल कौशल थे। एडवोकेट पुजानी व खटीक ने बताया कि पर्यावरण दिन प्रतिदिन दूषित हो रहा है। इससे वातावरण में सांस लेना भी कठिन हो गया है। इसलिए प्रत्येक प्राणी को अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ व अन्य कार्यक्रमों व बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण करना चाहिए। मुख्यातिथि एडवोकेट गुलशन महरोक व विकास कौशल ने बताया कि पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी जरूरी है। इसलिए वह इन पौधों के बड़े होने तक उनकी देखभाल करेंगे। एडवोकेट पुजानी व खटीक ने बताया कि वन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने जिला प्रशासन व वन विभाग का आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवोकेट विशनीत सिंह, एडवोकेट विक्रम सौलंकी व देव कुमार ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी