अबोहर के सरकारी अस्पताल में खत्म हुई फतेह किट

दिन ब दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण अबोहर के सरकारी अस्पताल में फतेह किट खत्म हो गई है। करीब 100 पाजिटिव लोगो को फतेह किट मिलनी बाकी है जिस कारण उनके परिवार वाले किट लेने के लिए सरकारी अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:45 PM (IST)
अबोहर के सरकारी अस्पताल में खत्म हुई फतेह किट
अबोहर के सरकारी अस्पताल में खत्म हुई फतेह किट

राज नरूला, अबोहर : दिन ब दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण अबोहर के सरकारी अस्पताल में फतेह किट खत्म हो गई है। करीब 100 पाजिटिव लोगो को फतेह किट मिलनी बाकी है, जिस कारण उनके परिवार वाले किट लेने के लिए सरकारी अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं व कई बार तो पाजिटिव मरीज खुद ही किट लेने को पहुंच जाता है, हलांकि एसएमओ डा. गगनदीप सिंह का कहना है कि फतेह किट पाजिटिव आने वाले मरीज के घर पर आशा वर्कर खुद पहुंचाती है।

सेहत विभाग की ओर से कोरोना पाजिटिव आने वाले मरीज को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है, जिसे घर पर ही इलाज करने के लिए फतेह किट सरकार की तरफ से मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती है। इंचार्ज प्रवीण रानी व अंकुश धवन ने बताया कि इस फतेह किट में कुछ दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर के अलावा प्लस चेक करने वाली मशीन इत्यादि शामिल होती है। अधिकतर मामलों में लोग घरों में ही रहकर इस किट का इस्तेमाल कर रिकवर हो जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एकाएक पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से फतेह किट की कमी आ गई है व करीब 100 लोगों को किट दी जानी बाकी है। प्रवीण रानी ने बताया कि इस बाबत एसएमओ को अवगत करवा दिया गया है। मरीज बढ़ने पर खत्म हुई फतेह किट : एसएमओ

एसएमओ डा. गगनदीप सिंह ने कहा कि पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से फतेह किट की कुछ कमी आई है, जिसके बारे सिवल सर्जन को लिख दिया गया है वैसे रोजाना सप्लाई होती है लेकिन बुधवार को किट की सप्लाई नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि शाम तक फतेह किटों के पहुंचने की पूरी उम्मीद है, जेसे ही यह किटें पहुंचेंगी तो कोरोना संक्रमितों के घरों में पहल के आधार पर पहुंचा दी जाएगी। आक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं पर दाम हुए दोगुने

अबोहर में अभी तक आक्सीजन की कमी नहीं है व यहां कोई फैक्ट्री भी नहीं है। आक्सीजन सिलेंडर के शहर में एक दो सप्लायर हैं जो डाक्टरों को आक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करते हैं। सुदेश अस्पताल के प्रबंधक पवन छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने बुधवार को ही तीन सिलेंडर मंगवाए है व उनकें सप्ताह में तीन चार सिलेंडर लगते है। उन्होंने बताया कि पहले आक्सीजन का छोटा सिलेंडर तीन सौ रुपये में मिलता था जो अब बढ़कर 600 रुपये का हो गया है। सरकारी अस्पताल के प्रोजेक्ट इंचार्ज डा. साहब राम ने कहा कि यहां अभी तक इस तरह की कोई कमी नहीं है, लेकिन रेट जरुर बढ़ गए हैं।

सरकारी अस्पताल में तीन हजार वैक्सीन का स्टाक मौजूद

सरकारी अस्पताल के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह ने कहा कि फिलहाल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं है व उनके पास करीब तीन हजार वैक्सीन का स्टक मौजूद है। उन्होंने कहा कि शहर की समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं ने कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य हासिल करने के लिए कैंप लगाने शुरू कर रखे है जिससे वैक्सीन लगाने में तेजी आई है।

chat bot
आपका साथी