फसलों के मुआवजे के लिए सड़क पर बैठे किसान, पूर्व विधायक को धरने से लौटाया

पिछले साल सेमनाले के पानी से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर वीरवार को आजाद किसान मोर्चा की ओर से अबोहर-सीतो डबवाली मार्ग पर गांव दुतारांवाली के हनुमान मंदिर के समक्ष रोड को जाम कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:37 PM (IST)
फसलों के मुआवजे के लिए सड़क पर बैठे किसान, पूर्व विधायक को धरने से लौटाया
फसलों के मुआवजे के लिए सड़क पर बैठे किसान, पूर्व विधायक को धरने से लौटाया

संवाद सहयोगी, अबोहर : पिछले साल सेमनाले के पानी से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर वीरवार को आजाद किसान मोर्चा की ओर से अबोहर-सीतो डबवाली मार्ग पर गांव दुतारांवाली के हनुमान मंदिर के समक्ष रोड को जाम कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पिछले वर्ष सेमनाले के पानी से किसानों की फसलें बर्बाद बो गई थी इसके अलावा नहरी पानी की सही सप्लाई न होने के कारण जो फसलें खराब हुई हैं, उसका सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया। धरने में आजाद किसान मोर्चा, कुलहिद किसान सभा, जम्हूरी किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल, भारतीय किसान यूनियन राजेवाल, क्रांतिकारी किसान यूनियन, टेक्निकल सर्विस यूनियन, भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर, देहाती मजदूर सभा, भाकियू उगराहां ने भाग लिया। किसानों ने कहा कि धरने के दौरान यहां से किसी वाहन को आने जाने नहीं दिया जाएगा।

उधर, धरने में पूर्व विधायक गुरतेज सिंह घुडि़याना पहुंचे तो किसानों ने उन्हें वापस भेज दिया और कहा य यह निरोल किसानी मंच है, इसमें किसी नेता को भागीदारी नहीं करने दी जाएगी , जिसके बाद पूर्व विधायक वहां से वापस चले गए। किसान नेताओं ने कहा कि यहां कोई भी नेता आयेगा तो उसका विरोध किया जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों न हो क्योंकि यह किसानी मंच है। धरने को मनोज गोदारा, कालू राम पंजावा, जरनैल सिंह क्रांतिकारी किसान यूनियन, अशोक कुमार टीएसयू, सोहन सिंह टीएसयू, अजय गोदारा, सुभाष गोदारा, कुलवंत सिंह कीरती, विनोद कुमार, जगजीत सिंह झुरड़खेड़ा, निर्मल सिंह टीएसयू, राणा मान, एडवोकेट इंद्रजीत बजाज, गुरमेज लाल गेजी, कामरेड अवतार सिंह, प्रवीण कुमार राजेवाल, अक्षय बिश्रोई, जैपाल मंडा, कृष्ण खैरपुर ने संबोधित किया।

मुआवजा न मिलने पर तेज करेंगे संघर्ष

किसानों ने सरकार से मांग की कि पानी से खराब हुई फसलों का मुआवजा तुरंत दिया जाए, साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि मुआवजे को लेकर कोई समाधान नहीं किया तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी