किसानों ने 11 दिन बाद हाईवे से हटाया जाम

नहरी पानी की मांग को लेकर किसानों की ओर से हनुमानगढ़ रोड ओवरब्रिज पर लगाया जा धरना शनिवार शाम को समाप्त कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:34 PM (IST)
किसानों ने 11 दिन बाद हाईवे से हटाया जाम
किसानों ने 11 दिन बाद हाईवे से हटाया जाम

संवाद सहयोगी, अबोहर : नहरी पानी की मांग को लेकर किसानों की ओर से हनुमानगढ़ रोड ओवरब्रिज पर लगाया जा धरना शनिवार शाम को समाप्त कर दिया गया है। नहरी विभाग के एसई राजेश कुमार गोयल शनिवार को धरनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने उनके समक्ष तीन मुख्य मांगें रखी जिनमें पहली मांग टेलों पर पूरा पानी पहुंचना, नहरों की सफाई करना व नहर बंदी न करना शामिल थी।

इस अवसर पर एसई गोयल ने कहा कि उनको भी 11 दिन इसी कारण यहां आने में लग गए क्योंकि वह टेलों पर पूरा पानी पहुंचाने का प्रबंध करके आए हैं। उन्होंने बताया कि वैसे तो पहले से काफी ज्यादा पानी नहरों में पहुंच चुका है व उम्मीद है रात तक पूरा पानी पहुंच जाएगा। नहरों की सफाई पहल के आधार पर करवाई जाएगी व नहरों को पक्का भी कर दिया जाएगा ताकि उन्हें पूरा पानी मिलता रहे व फिर परेशानी न हो। इसके अलावा नहरें लगातार 21 दिन चला करेंगी। एसई ने सभी मांगों को पूरा करने का लिखित रूप से भरोसा दिया। जिला प्रधान गुणवंत सिंह ने कहा कि उनकी मुख्य मांग टेलों पर पूरा पानी पहुंचने की थी, जो लगभग पूरी हो गई है व बाकी मांगे भी एसई गोयल ने पूर्ण करने का भरोसा दिया है, जिसके चलते यह धरना समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने इसे किसानों की जीत बताया व कहा कि धरने के कारण लोगों को कुछ परेशानी हुई है, लेकिन ऐसा करना उनकी मजबूरी थी। नहरी पानी की कमी को लेकर हनुमानगढ़ रोड पर 11 दिन से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था जो दिन रात चल रहा था व जिस कारण यहां से आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी, जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आवाजाही खुलने से लोगों को भारी राहत मिली है। वीरवार को किसानों ने श्रीगंगानगर हाइवे पर भी जाम लगाया था।

chat bot
आपका साथी