किसानों ने एफसीआइ के गोदाम के बाहर धरना लगाकर किया प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एफसीआइ द्वारा गेहूं खरीद के सीधे भुगतान करने के फैसले के विरोध में एफसीआइ गोदामों के बाहर किसानों ने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:01 PM (IST)
किसानों ने एफसीआइ के गोदाम के बाहर धरना लगाकर किया प्रदर्शन
किसानों ने एफसीआइ के गोदाम के बाहर धरना लगाकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, अबोहर : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एफसीआइ द्वारा गेहूं खरीद के सीधे भुगतान करने के फैसले के विरोध में एफसीआइ गोदामों के बाहर किसानों ने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया।

विभिन्न संगठनों ने एफसीआइ गोदामों के बाहर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर किसानों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले तीन कृषि कानून पारित किए गए जिसको रद करवाने के लिए किसान दिल्ली के बार्डरों पर बैठे हैं जबकि अब रोजाना नए नए अन्य फैसले कर किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसान नेता सुभाष गोदारा ने कहा एफसीआइ का फसल बेचने के लिए जमीन का रिकार्ड पेश करने वाला तुगलकी फरमान एमएसपी व्यवस्था को खत्म करने का शुरुआती कदम है। इससे फसल मंडियों में कौड़ियों के भाव बिकेगी। सरकारी मंडियां खत्म होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए अनाज नहीं खरीदा जाएगा। इस मौके पर सुभाष गोदारा, एडवोकेट इंद्रजीत बजाज, रमेश सियाग, अक्षय बिश्नोई, मनोज गोदारा, विनोद डूडी, कुलवंत कीर्ति, कामरेड अवतार सिंह, निर्मल सिंह टीएसयू, अशोक कुमर, एसडीओ सोहन सिंह, सरवन कुमार, जगजीत सिह झोरड़खेडा, आरडी बिश्नोई, सुखमंदर सिंह राजन, वसवा सिंह, सोनू, जगजीत सिंह खिप्पांवाली व सुरिद्र धरांगवाला समेत अन्य किसान व मजदूर नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी