आज गांवों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान व मजदूर

किसान व मजदूर संगठनों की एक बैठक रविवार को आलमगढ़ स्थित पेट्रोल पंप हुई जिसमें क्रांतिकारी किसान यूनियन दिहाती मजदूर सभा जम्हूरी किसान सभा कुलहिद किसान सभा आल इंडिया किसान सभा केंद्रीय लेखक सभा भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर डेमोक्रेटिक फ्रंटआफ इंडिया व टेंट यूनियन व टेक्नीकल सर्विसेज यूनियन के सदस्य शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 09:48 PM (IST)
आज गांवों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान व मजदूर
आज गांवों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान व मजदूर

संस, अबोहर: किसान व मजदूर संगठनों की एक बैठक रविवार को आलमगढ़ स्थित पेट्रोल पंप हुई, जिसमें क्रांतिकारी किसान यूनियन, दिहाती मजदूर सभा, जम्हूरी किसान सभा, कुलहिद किसान सभा, आल इंडिया किसान सभा, केंद्रीय लेखक सभा, भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर, डेमोक्रेटिक फ्रंटआफ इंडिया व टेंट यूनियन व टेक्नीकल सर्विसेज यूनियन के सदस्य शामिल थे।

इस अवसर पर फैसला लिया गया कि 18 जनवरी को गांवों में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए 26 जनवरी को दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। 18 जनवरी को पांच जिलों की तरफ से पूर्व मंत्री भाजपा सुरजीत कुमार ज्याणी के घर का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर जगजीत सिंह खिप्पांवाली, हरदीप सिंह ढिल्लो, वजीर चंद सप्पांवाली, बलवंत सिंह, जग्गा सिंह, जगजीत सिंह झोरडखेड़ा, जगतार सिंह, मलकीत सिंह व अशोक कुमार मौजूद थे। ट्रैक्टर रैली की तैयारियों पर की चर्चा संस, अबोहर : किसानों की ओर से 26 जनवरी को दिल्ली में की जाने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान अपने अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत किसानों द्वारा गांव डंगरखेड़ा में बैठक की गई व किसानों को जागरूक किया गया। इस मौके पर राजा धालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को तुरंत रद कर देना चाहिए क्योंकि किसान ठंड के इस मौसम में कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे है व दिल्ली में डेरा लगाए बैठे है लेकिन केंद्र की सरकार अपनी जिद पर अडी है जिसके चलते किसान अपनी फसलों की परवाह किए बगैर इसके खिलाफ संघर्ष कर रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी