सुपर सीडर से पराली का निपटारा कर रहा किसान सुभाष

गांव कबूलशाह खुब्बन का किसान सुभाष चंद्र ने पिछले साल सुपर सीडर का इस्तेमाल करके धान की पराली को आग लगाए बिना ही गेहूं की बिजाई की थी जिससे फसल का अधिक झाड़ प्राप्त हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:51 PM (IST)
सुपर सीडर से पराली का निपटारा कर रहा किसान सुभाष
सुपर सीडर से पराली का निपटारा कर रहा किसान सुभाष

संवाद सूत्र, फाजिल्का : गांव कबूलशाह खुब्बन का किसान सुभाष चंद्र ने पिछले साल सुपर सीडर का इस्तेमाल करके धान की पराली को आग लगाए बिना ही गेहूं की बिजाई की थी, जिससे फसल का अधिक झाड़ प्राप्त हुआ। इसलिए उसने कृषि विभाग से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर ग्रुप में सुपर सीडर की खरीद की है।

उन्होंने कहा कि धान की पराली जमीन में ही सुपर सीडर के साथ कुतर कर बिजाई करने से झाड़ में विस्तार हुआ है। इसके अलावा जमीन की सेहत सुधरी है और खर्चा भी घटा है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर कृषि और किसान भलाई विभाग के साथ संपर्क में रहने के कारण उनके अनावश्यक खर्चे घटे हैं और वह फसल का अधिक झाड़ प्राप्त करने में भी कामयाब हुए हैं। यदि किसान पराली को जमीन में जोत कर आग लगाए बिना जुताई करते हैं तो न केवल अपनी जमीन की सेहत बचाते हैं, साथ ही वातावरण को भी साफ रखने में सहायता करते हैं।

chat bot
आपका साथी