नरमे की फसल के लिए नहरों में छोड़ा जाए पर्याप्त पानी : सुखदेव सिंह

भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने अपनी मांगों को लेकर फाजिल्का की नहरों में पानी की सप्लाई मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:57 PM (IST)
नरमे की फसल के लिए नहरों में छोड़ा जाए पर्याप्त पानी : सुखदेव सिंह
नरमे की फसल के लिए नहरों में छोड़ा जाए पर्याप्त पानी : सुखदेव सिंह

संवाद सूत्र, फाजिल्का : भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने अपनी मांगों को लेकर फाजिल्का के डीसी कार्यालय में सहायक कमिश्नर कंवरजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस बारे में यूनियन के नेता सुखबीर सिंह व बलतेज सिंह ने बताया कि गांव रामकोट, आजमवाला, खिप्पां वाली, घल्लू, बकैनवाला, पतरे वाला, पंजावा, तूतांवाला, गिदड़ां वाली तथा बार्डर के साथ लगते गांवों में 12 महीने लगातार नरमे की फसल बीजी जाती है। इसके अलावा अन्य गांव हीरावाली, रूप नगर, बारेका, कबूलशाह खुब्बन, लक्खेवाली ढाब, साबुआना आदि में नरमे की फसल की बिजाई की जाती है। उक्त गांव में जो नहरें गुजरती हैं उनमें नरमे की फसल के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं आता, जिस कारण किसानों की फसलों का बहुत नुकसान होता है। इसलिए उनकी मांग है कि उक्त गांवों में से गुजरतीं नहरों में पानी पूरा छोड़ा जाए जिससे वह अपनी नरमे की फसल को पूरा पानी दे सकें। उन्होंने बताया कि पिछले समय के दौरान बारिश आने कारण उनकी नरमे की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं जिस कारण अब दोबारा नरमे की फसल की बिजाई की जानी है। इसके अलावा उक्त गांवों में बिजली भी पूरी नहीं पहुंचती जिस कारण वह ट्यूबवेल आदि नहीं चला सकते हैं। उनकी नरमे की फसल को बहुत ही अधिक पानी की जरूरत होती है इसलिए उक्त गांवों में बिजली पूरी भेजी जाए जिससे वह ट्यूबवैल के द्वारा भी अपनी नरमे की फसल को पानी दे सकें। इसके अलावा गांव बाघे वाला, शामा खानका, लालोवाली, घुड़ियाना, राणा, थेह कलंदर, झोक डिपूलाना, आहल बदला में से जो नहर गुजरती हैं उनमें काफी गंदगी एकत्रित हो चुकी है, जिस कारण उक्त नहरों की सफाई करवाई जाए। उन्होंने मांग की कि उनकी उक्त मांगों को ध्यान में रखते हुए उनकी नरमे की फसल के लिए पानी की पूर्ति करवाई जाए व बिजली भी पूरी भेजी जाए जिससे उनकी नरमे की फसल को पानी पूरा मिल सके।

chat bot
आपका साथी