नेत्र जांच व आपरेशन कैंप आज

आढ़तिया एसोसिएशन फाजिल्का की ओर से लायन आई केयर सेंटर जैतो के सहयोग से लगाए जाने वाले कैंप संबंधी तैयारियां कर ली गई हैं और यह नेत्रजांच एवं फैको आपरेशन कैंप बुधवार सुबह दस बजे शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:38 PM (IST)
नेत्र जांच व आपरेशन कैंप आज
नेत्र जांच व आपरेशन कैंप आज

संवाद सूत्र, फाजिल्का : आढ़तिया एसोसिएशन फाजिल्का की ओर से लायन आई केयर सेंटर जैतो के सहयोग से लगाए जाने वाले कैंप संबंधी तैयारियां कर ली गई हैं और यह नेत्रजांच एवं फैको आपरेशन कैंप बुधवार सुबह दस बजे शुरू होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सेतिया ने बताया कि कैंप में लायन आई केयर सेंटर जैतों के विशेषज्ञ डाक्टर ना केवल मरीजों की जांच करेंगे। बल्कि आपरेशन योग्य पाए जाने वाले मरीजों को जैतो ले जाकर उनका आपरेशन किया जाएगा। जिसके तहत मरीजों को लाने व ले जाने का सारा खर्च आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। आयोजन में महासचिव सुनील दत्त मदान, कोषाध्यक्ष शाम सुंदर अग्रवाल, संरक्षक सुरेंद्र कालड़ा, विनोद गुप्ता, राकेश धूड़िया, दया कृष्ण सचदेवा, केवल चौधारी, अबनाश कालड़ा, सुनील कक्कड़ आदि सहयोग कर रहे हैं।

गो रक्षा सभा में लगाया कैंप संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब गो सेवा कमिशन की ओर से पशुपालन विभाग ने फाजिल्का की गोरक्षा सभा में मंगलवार को गोधन भलाई कैंप लगाया गया। पशु पालन विभाग के सीनियर वैटरनरी अधिकारी डा. अनिल पाठक ने बताया कि पंजाब गो सेवा कमीशन पंजाब के चेयरमैन सचिन शर्मा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब डा. प्रीति सिंह के दिशा निर्देशों पर जिला फाजिल्का की गो रक्षा सभा में पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. नरिदरपाल सिंह गिल की अगुवाई में कैंप का आयोजन किया गया।

इस मौके पशु पालन विभाग से पहुंचे डाक्टर निपुण खुंगर और डाक्टर राघव गांधी ने गो रक्षा सभा में बीमार गोवंश का इलाज किया और दवाइयां भी दी। इस मौके अशोक कुमार, रोशन लाल भूसरी, गोकुल चंद अनेजा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी