नाटक का मंचन कर सरकारी स्कूलों की उपलब्धियां गिनाइ

सरकारी मिडिल स्कूल बेसिक द्वारा दाखिला प्रचार मुहिम के अंतर्गत महाराणा प्रताप बाग में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:00 PM (IST)
नाटक का मंचन कर सरकारी स्कूलों की उपलब्धियां गिनाइ
नाटक का मंचन कर सरकारी स्कूलों की उपलब्धियां गिनाइ

संस, अबोहर : सरकारी मिडिल स्कूल बेसिक द्वारा दाखिला प्रचार मुहिम के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक एवं चंडीगढ़ मुहल्ला में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। अध्यापक दीपक कंबोज के नेतृत्व में उनकी टीम के बच्चों ने सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी डा. त्रिलोचन सिंह ने स्कूलों में उपलब्ध पुस्तकें, स्मार्ट क्लासरूम बाला वर्क, इंग्लिश बूस्टर क्लब आदि पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा ज्यादा सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने का आह्वान किया व ब्लाक शिक्षा अधिकारी जय छाबड़ा ने सरकारी बेसिक स्कूल की विशेषताएं बताते हुए माता पिता से स्कूल विजिट करने का निवेदन किया, ब्लाक मीडिया कोआर्डिनेटर पवन कुमार ने अपने विचारों में स्कूल की वर्तमान उपलब्धियों बच्चों की गिनती तथा अन्य सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका मनजीत कौर व सविता ने अपने विचार रखे। इस प्रोग्राम में संजय कुमार बीएमटी, गौतम गौंड, रवि कुमार, श्वेता रेखा परविदर सिंह उपस्थित थे, नाटक प्रदर्शित करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में वर्तमान में सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रचार मुहिम के लिए विभिन्न प्रकार के साधनों का उपयोग किया जा रहा है वहीं स्कूलों के बंद होने के बावजूद पढ़ाई के लिए आनलाइन माध्यम से अच्छी शिक्षा प्रदान करने के विशेष प्रयत्न किए जा रहे व बच्चों को सोशल मीडिया के विभिन्न साधनों एवं पंजाब एजुकेयर एप के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है।

chat bot
आपका साथी