हो जाएं तैयार, वोट डालना है सबका अधिकार : डीसी

भारतीय चुनाव कमिशन की हिदायतों अनुसार राष्ट्रीय वोटर दिवस पर लोगों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:39 PM (IST)
हो जाएं तैयार, वोट डालना है सबका अधिकार : डीसी
हो जाएं तैयार, वोट डालना है सबका अधिकार : डीसी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : भारतीय चुनाव कमिशन की हिदायतों अनुसार राष्ट्रीय वोटर दिवस पर लोगों को वोट की महत्ता बारे जागरूक करने के लिए स्वीप वैन चलाई जा रही है। इस जागरूकता वैन को डिप्टी कमिश्नर अरविन्दपाल सिंह संधू द्वारा जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स से हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

इस मौके डीसी अरिदपाल संधू ने कहा कि वोट डालना सबका अधिकार है और अपना मनपसंद राजनैतिक नुमाइंदों चुनने के लिए सबको वोट डालनी चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस जागरूकता वैन के साथ बच्चों द्वारा वोट डालने संबंधी स्लोग्न हाथों में पकड़कर शहर में रैली निकाली गई, जिन्होंने शहर में 18 साल की उम्र पूरी कर चुके नौजवानों व अन्य लोगों को वोट जरूरी डालने बारे प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव कमिशन द्वारा वोटरों के लिए नई सुविधा ई-ऐपिक का आगाज किया जाएगा। जिसके शुरू होने साथ वोटर अपना ई-ऐपिक डाउनलोड कर सकेंगे। राष्ट्रीय वोटर दिवस पर डीएवी बीएड कालेज में करवाए गए समारोह के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वोटों के प्रति वोटरों को उत्साहित करने के लिए दिव्यांग (पीडब्लूडी) बच्चों द्वारा भी अपनी हिस्सेदारी दी गई। जिससे इनसे प्रेरित होकर नौजवान पीढ़ी जागरूक होकर वोट डालने के लिए प्रेरित हो और अन्यों को भी प्रेरित करे। उन्होंने बताया कि वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत अलग-अलग मुकाबले पर गतिविधियों भी करवाई गई। इस मौके मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर फाजिल्का केशव गोयल को विशेष सेवाओं देने बदले सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों में अहम योगदान डालने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इस मौके स्वीप के नोडल अफसर राजिंदर विखोना, चुनाव कानूनगो हरबंस सिंह, नवजोत सिंह, अजय गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी