कांग्रेस सरकार से हर वर्ग दुखी : दीपा

शिअद के हलका इंचार्ज राजिद्र दीपा ने शनिवार को वार्ड नंबर चार में जीत सिंह के निवास पर वर्करों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:24 PM (IST)
कांग्रेस सरकार से हर वर्ग दुखी : दीपा
कांग्रेस सरकार से हर वर्ग दुखी : दीपा

संस, अबोहर : शिअद के हलका इंचार्ज राजिद्र दीपा ने शनिवार को वार्ड नंबर चार में जीत सिंह के निवास पर वर्करों से बैठक की। इस दौरान दीपा ने कहा कि हर वादे से मुकर चुकी कांग्रेस सरकार से राज्य का हर वर्ग दुखी है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने शिअद सरकार द्वारा चलाई अधिकतर विकास योजनाओं को चार वर्षों तक बंद किए रखा, जिसमें अमृत योजना का कार्य प्रमुख है और अब चुनाव को निकट आते देख कुछ योजनाओं को लागू कर लोगों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। हरचरण सिंह पप्पू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पक्षपात करते हुए जिन लोगों के नीले कार्ड काटे हैं उनको सरकार बनते ही पहल के आधार पर बनवाया जाएगा। इस मौके शिअद सर्कल शहरी प्रधान सुरेश सतीजा, रोहित झांब, डा. गुरबचन सिंह, सेवानिवृत प्रिसीपल जग्गा सिंह सोहल मौजूद थे। मृतक रवि को परिवार को दिलाया जाएगा इंसाफ : नारंग संस, अबोहर : गांव पंजकोसी में कुछ दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में भाजपा विधायक अरुण नारंग ने शनिवार को परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया। पुलिस की ओर से मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। विधायक नारंग ने मृतक रवि के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

परिजनों ने विधायक को अपने मृतक बेटे का केस लड़ने संबंधी असमर्थता जताई तो विधायक नारंग ने कहा कि आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए । वह अपने मृतक बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए केस लड़ें, भाजपा हर समय उनके साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वे उन्हें कानूनी और हर प्रकार का संभव सहयोग करेंगें। इस मौके पर उनके साथ गांव के पूर्व पंच लालचंद, प्रभुराम चंद्र, कृष्ण लाल व राकेश खरबास मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी