फाजिल्का में माफ होंगे 120 करोड़ के बिजली बकाया बिल

मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों दो किलोवाट तक के सभी घरेलू खपतकारों के बकाया बिजली बिलों को माफ करने का ऐलान किया गया था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:41 PM (IST)
फाजिल्का में माफ होंगे 120 करोड़ के बिजली बकाया बिल
फाजिल्का में माफ होंगे 120 करोड़ के बिजली बकाया बिल

संवाद सूत्र, फाजिल्का : मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों दो किलोवाट तक के सभी घरेलू खपतकारों के बकाया बिजली बिलों को माफ करने का ऐलान किया गया था, जिसके तहत फाजिल्का जिले में भी कैंप लगाकर इसकी शरुआत की गई, जिसमें फाजिल्का के विधायक दविन्दर सिंह घुबाया व डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर द्वारा विशेष तौर पर भाग लिया गया।

उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले में एक लाख 32 हजार खपतकारों के लगभग 120 करोड़ रुपए के बिजली के बकाया बिल माफ किए जाएंगे। इस मौके विधायक दविंदर सिंह घुबाया ने बताया कि सरकार की हिदायतों अनुसार आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों को मजबूत करने के लिए बकाया बिलों को माफ करने का फैसला किया गया है। इस मौके डीसी बबीता कलेर ने बताया कि सरकार के आदेशों अनुसार जिले में पीएसपीसीएल के सहयोग के साथ दो किलोवाट के सभी घरेलू खपतकारों के बकाया बिजली बिल माफ करने संबंधी विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आनंदपुर मोहल्ला के कम्युनिटी हाल में लगाए गए कैंप के दौरान लोगों द्वारा अब तक 460 फार्म भरे गए। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और कैंप भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा जैसे जैसे खपतकार बिल माफ करने संबंधी, काटी गई बिजली सप्लाई को जोड़ने संबंधी आवेदन करेंगे, तुरंत कार्रवाई करते बनता लाभ मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके एसडीएम रविंद्र सिंह अरोड़ा, कार्यकारी इंजीनियर बिजली बोर्ड रंजन, प्रधान नगर कौंसिल सुरिंदर सचदेवा, पार्षद गोलडी झांब, चेयरमैन मार्केट कमेटी प्रेम कुलरिया, सुखा चेयरमैन ब्लाक समिति, गुरजीत चेयरमैन पीएडीबी, गौरव नारंग वाइस चेयरमैन पीएडीबी, डा. संदीप कंबोज, शमिता, शमिता कंबोज, दविंदर सचदेवा, एमसी राधे शाम, महावीर, सुरजीत वारवल, अश्वनी कुमार, जगदीश कुमार, जोगिंद्र सिंह, राज सिंह, गुरमेल सिंह संधू सरपंच, जसविन्दर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी