बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आठ ने किया नामांकन

बार एसोसिएशन के 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी के दिन दिनेश राजौरा ने ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद का नामांकन वापस ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:57 PM (IST)
बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आठ ने किया नामांकन
बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आठ ने किया नामांकन

संवाद सहयोगी, अबोहर : बार एसोसिएशन के 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी के दिन दिनेश राजौरा ने ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद का नामांकन वापस ले लिया है। अब चार पदों के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिनमें सीधा मुकाबला हो गया है।

चुनाव कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र गर्ग, विक्रम गोदारा, राजकुमार कुंडल ने बताया कि प्रधान पद को लेकर जसबीर सिंह जम्मू, उनके साथ सेक्रेटरी लखविद्र सिंह सिद्धू, राजेश परिहार ज्वाइंट सेक्रेटरी, कैशियर प्रेम कांटीवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि दूसरी तरफ पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू ने प्रधानगी के लिए, विजय कुमार जग्गा ने सेक्रेटरी पद व सुनील मेहरा ने ज्वाइंट सेक्रेटरी व दीपक खुराना ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरा है, अब इनमें सीधा मुकाबला हो गया है। दिनेश राजौरा ने ज्वाइंट सैक्ट्री पद के लिए नामाकंन दाखिल किया था जिन्होंने अपना नामांकन पत्र मंगलवार को वापस ले लिया । चुनाव कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र गर्ग ने बताया कि चुनाव 17 दिसंबर को होने तय हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही चुनावी सरग्रमियां शुरू हो गई है व उम्मीदवारों ने वोटरों से संपर्क करना शुरू कर दिया है । कैंप में 116 मरीजों ने करवाई जांच संस, अबोहर : उस्मानखेड़ा स्थित जैन इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग एंड हास्पिटल व एकता मंच कल्लरखेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में निश्शुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया, जिसमें पेशाब, शुगर व बीपी के 116 मरीजों की जांच की गई। कैंप में डाक्टर अनिल गुलानी ने अपनी सेवाएं दी। सिमरन कौर ने नेत्र जांच की।

निदेशक अंकित जैन ने बताया कि डा. अनिल गुलानी व सिमरन कौर हर रविवार और डा. कमल प्रतिदिन जैन अस्पताल में सेवाएं देंगे। शिविर में संस्था प्रबंध समिति सदस्य व एकता मंच के सदस्य राज कुमार जैन, राकेश जैन, बृजलाल, शंकर जालप आदि शामिल थे। शिविर में नर्सिंग कॉलेज स्टाफ आलोक चतुर्वेदी, दीपक शर्मा , हरमन, वैशाली, श्रवण एवं एएनएम व जीएनएम नर्सिंग के विद्यार्थियों नें विशेष सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी