दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान

नगर के विभिन्न इलाकों में पिछले एक सप्ताह से दूषित जलापूर्ति होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:55 PM (IST)
दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान
दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, अबोहर : नगर के विभिन्न इलाकों में पिछले एक सप्ताह से दूषित जलापूर्ति होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने निगम व वाटर एंड सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से इस समस्या की ओर ध्यान देते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है।

प्रेम नगर गली नंबर 2 के बाशिंदों ने बताया कि पिछले सप्ताह जब दो दिन लगातार बारिश हुई थी तब से पानी तो 24 घंटे सप्लाई हो रहा है, परंतु आ दूषित रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। काले रंग का यह पानी किसी काम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसी तरह गली नंबर 6 सरकारी स्कूल वाली गली में भी पानी या तो आता नहीं अगर आता है तो दूषित। इसी प्रकार से नई आबादी गली नं 11 से 14 में भी दूषित पेयजल आपूर्ति होने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां के मोहल्लावासियों ने बताया कि सप्ताह भर से दूषित पानी आने के कारण उन्हें पीने के अलावा दूसरे कार्य के लिए भी आरओ का पानी खरीद कर इस्तेमाल करना पड़ रहा है। हर चुनावों में नेताओं द्वारा शहरवासियों से वायदा किया जाता है कि शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा, लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं हो पाया। मोहल्ला वासियों ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने तथा दूषित जल की सप्लाई को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या का हल करने की मांग की ताकि लोग बीमारियों की चपेट में आने से बच सके।

chat bot
आपका साथी