डा. साहिल मित्तल बने नर्सिग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन के महासचिव

नर्सिंग ट्रेनिग इंस्टीच्यूट एसोसिएशन पंजाब की कोर कमेटी की ओर से मीरा नर्सिंग इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर डा. साहिल मित्तल प्रांतीय महासचिव नियुक्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:05 PM (IST)
डा. साहिल मित्तल बने नर्सिग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन के महासचिव
डा. साहिल मित्तल बने नर्सिग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन के महासचिव

संस, अबोहर : नर्सिंग ट्रेनिग इंस्टीच्यूट एसोसिएशन पंजाब की कोर कमेटी की ओर से मीरा नर्सिंग इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर डा. साहिल मित्तल प्रांतीय महासचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कोर कमेटी में कुल 25 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जिनमें डा. एमएम आनंद चेयरमैन, गुरदयाल सिंह रंधावा को वाइस चेयरमैन, डा. एमएस ढिल्लों को प्रधान, गुरदियाल सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, कर्नल बीएस गरचा चीफ एडवाइजर, एडवोकेट नटरंजन कौशल लीगल एडवाइजर, शिव आर्य व अंशु कटारिया एडवाइजर तेगबीर सिंह वालिया , पुनीत बावा, लविद्र सिंह चहल और हरजिद्र कौर उपप्रधान, सुशील बांसल प्रधान मालवा जोन, जोगिद्र सिंह सेक्रेटरी जनरल, डा. साहिल मित्तल जनरल सेक्रेटरी, डा. केके जोहरी, डा. बीएल बांसल, डा. निपुण पासी और जसमीत सिंह वालिया सेक्रेटरी, आरके भुल्लर, डा. जस्सी और राकेश भीखी ज्वाइंट सेक्रेटरी और रमिद्र मित्तल को प्रेस सचिव बनाया गया है।

डा. साहिल मित्तल ने कहा कि कोर कमेटी नर्सिंग कालेजों को पेश आने वाली परेशानियों का मिलकर समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पोलियो अभियान के अलावा अब कोरोना महामारी दौरान अहम भूमिका निभाई है व लोगों की जिदगियां बचाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। शिअद व बसपा के गठबंधन पर जताई खुशी संस, अबोहर : यूथ अकाली दल के जिला प्रधान हरबिदर सिंह हैरी ने अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के दलित भाईचारे को दूसरी पार्टियों ने हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, लेकिन शिअद में उनका बनता हक मिलेगा। यही कारण है कि शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने चुनावों से पहले ही डिप्टी सीएम एससी. भाईचारे से बनाए जाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि शिअद बसपा गठबंधन से अब अकाली दल और मजबूत होगा।

chat bot
आपका साथी