डा. दविद्र कुमार ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार

डा. दविंदर कुमार ढांडा ने बुधवार को बतौर सिविल सर्जन फाजिल्का का पदभार संभाल लिया है। डा. दविद्र कुमार 19

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:01 PM (IST)
डा. दविद्र कुमार ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार
डा. दविद्र कुमार ने संभाला सिविल सर्जन का पदभार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : डा. दविंदर कुमार ढांडा ने बुधवार को बतौर सिविल सर्जन फाजिल्का का पदभार संभाल लिया है। डा. दविद्र कुमार 1983 बैच के एमबीबीएस हैं और एमबीबीएस राजिदरा मेडिकल कालेज पटियाला से की है। 1994 से 1997 तक सिविल सर्जन डा. कुमार ने अपनी आंखों के विशेषज्ञ की पीजी की पढ़ाई भी पटियाला के मेडिकल कालेज से की और जिला अस्पताल नवांशहर में आंखों के विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं दी।

इस मौके डा. दविद्र कुमार ने बताया कि साल 2015 में विभाग की ओर से उनको पदोन्नत करके सीनियर मेडिकल अफसर सुजानपुर जिला पठानकोट लगाया गया। साल 2016 में नवांशहर में बतौर जिला टीकाकरण अफसर लगाया गया। विभाग को दी सेवाओं के मद्देनजर फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देकर बतौर सिवल सर्जन रूपनगर अप्रैल 2021 में लगाया गया, जबकि 14 जुलाई को जिला फाजिल्का के सिविल सर्जन के तौर पर उन्होने पद संभाल लिया है। उन्होंने कार्यालय के समूह अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की और अपनी सेवाएं तनदेही के साथ देने की हिदायत की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाने और महामारी में लोगों को समूह सेहत सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके उन्होंने कहा कि फाजिल्का जिले को कोरोना से मुक्त बनाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा, जिसके लिए कोरोना वैक्सीन के अभियान में तेजी लाई जाएगी। साथ ही मरीजों को हर प्रकार की सुविधाएं समय पर दिलाने के लिए भी उनके प्रयास हर समय जारी रहेंगे। इस मौके जिला परिवार भलाई अफसर डा. कविता सिंह, डा. अश्वनी कुमार, डबवाला कलां डा. कर्मजीत सिंह, डा. कंवलजीत सिंह, डा. सुनीता, जिला मास मीडिया अफसर अनिल धामू, सुखविन्दर कौर, राजेश कुमार डीपीएम, दिवेश कुमार बीईई, रोहित सचदेवा स्टेनो, संजीव व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी