122 गांवों व 15 ढाणियों को पाइप से पहुंचेगा घर-घर पानी

अबोहर व फाजिल्का उपमंडल के अधीन आते 122 गांवों व 15 ढाणियों के लोगों को पानी सप्लाई किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 03:30 PM (IST)
122 गांवों व 15 ढाणियों को पाइप से पहुंचेगा घर-घर पानी
122 गांवों व 15 ढाणियों को पाइप से पहुंचेगा घर-घर पानी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : अबोहर व फाजिल्का उपमंडल के अधीन आते 122 गांवों व 15 ढाणियों के लोगों का साफ पानी पीने का सपना सच होने लगा है। क्योंकि मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने गांव पत्तरेवाला में बनने वाले मेगा वाटर व‌र्क्स के निर्माण के लिए टेंडर मांगे गए हैं। उक्त जानकारी एक्सईएन वाटर सप्लाई और सेनिटेशन चमक सिगला ने दी।

एक्सईएन चमक सिगला ने बताया कि अबोहर के गांव पत्तरेवाला में क्षेत्र के 122 गांवों और 15 ढाणियों को साफ पानी मुहैया करवाने के लिए 459.13 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वाटर व‌र्क्स के लिए गंग कैनाल से पानी मुहैया करवाया जाएगा और पानी इकट्ठा करने के लिए एक टैंक भी बनाया जाएगा। एकत्रित हुआ नहरी पानी साफ करने के लिए एक अलग प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा और पानी साफ होने के बाद डीआइ पाइपों के द्वारा गांवों में बनीं हुई ऊंची टंकियों में एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एकत्रित हुआ साफ पानी पाइप लाइन के द्वारा गांव के लोगों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के लिए टेंडर लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के लिए पतरेवाला गांव की 16 एकड़ पंचायती जमीन पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो साल तक यह वाटर व‌र्क्स तैयार हो जाएगा और लोगों को साफ पानी मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 122 गांवों के लोगों की काफी समय से मांग थी कि जोकि इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से पूरी हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट नहरी पानी पर आधारित होगा क्योंकि इस क्षेत्र का धरती निचला पानी पीने योग्य नहीं है।

chat bot
आपका साथी