अबोहर में डाक्टरों व स्टाफ ने की एक घंटे की हड़ताल

सरकारी अस्पताल के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह के खिलाफ जंडवाला भीमेशाह के सरकारी अस्पताल की एसएमओ डा. बबीता की ओर से इंटरनेट मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के काम को लेकर टिप्पणी करने के विरोध में सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने वीरवार को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल कर प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 09:49 PM (IST)
अबोहर में डाक्टरों व स्टाफ ने की एक घंटे की हड़ताल
अबोहर में डाक्टरों व स्टाफ ने की एक घंटे की हड़ताल

संस, अबोहर : सरकारी अस्पताल के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह के खिलाफ जंडवाला भीमेशाह के सरकारी अस्पताल की एसएमओ डा. बबीता की ओर से इंटरनेट मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के काम को लेकर टिप्पणी करने के विरोध में सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने वीरवार को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल कर प्रदर्शन किया, जिसमें समस्त डाक्टरों, फार्मासिस्ट, पैरा मेडिकल स्टाफ व दर्जा चार कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस मौके पर प्रधान नरैण राम व सचिव शमशेर सिंह ने कहा कि एमएमओ डा. गगनदीप सिंह कोरोना महामारी के दौरान पूरे स्टाफ को सहयोग करते हुए लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जुटे हुए हैं, उनके काम के प्रति बेबुनियादी आरोप लगाना बेहद निदनीय है, जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त डाक्टरों व कर्मियो ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डा. बबीता ने जल्द माफी नही मांगी और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने उसके खिलाफ बनती कार्रवाई न की तो वे अपने संघर्ष को तेज करते हुए कामकाज बंद कर देंगे, जिसका जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग व डा. बबीता होंगी। इस मौके पर डा. साहब राम, डा. कंवलजीत, टहल सिंह, शमशेर सिंह, नरैणराम, भारत सेठी, लक्ष्मी रानी, गुरजिदर सिंह, राजेश कमार, प्रवीण रानी, जगदेव, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

एनएचएम कर्मियों ने दी संघर्ष तेज करने की चेतावनी संवाद सहयोगी, अबोहर : नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन कार्यरत अबोहर व सीतो गुन्नो ब्लाक के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू करते हुए सरकारी अस्पताल में पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मिशन की ब्लाक प्रधान प्रवीण, राजिद्र कौर, राजेश कुमार ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी 12-12 वर्षों से ठेके पर कार्य कर रहे है, लेकिन उनको पक्का नहीं किया जा रहा।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी वह अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर अपना कार्य कर रहे हैं। ठेके पर कार्य करते 12 हजार कर्मचारियों को सिर्फ 10 हजार रुपये प्रति माह वेतन देकर कई गुना कार्य लिया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान कार्य करते अनेक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव आ रहे हैं। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिना शर्त उन्हें रेगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी न किया तो वह संघर्ष को और तेज करेंगे। इस अवसर पर जसविद्र कौर, कुलदीप, फतेह सिंह, मंजू, कंचन, अनिल कुमार, राज सिंह, हरपाल सिंह, बलजिन्द्र सिंह के अलावा रेगुलर कर्मचारियों नरैणा राम, टहल सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने भी उनका समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी