डा. बबीता के खिलाफ डाक्टरों व अस्पताल स्टाफ ने किया रोष प्रदर्शन

सरकारी अस्पताल के स्टाफ की आपातकालीन बैठक सोमवार शाम को अस्पताल में हुई व डा. बबीता के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:38 PM (IST)
डा. बबीता के खिलाफ डाक्टरों व अस्पताल स्टाफ ने किया रोष प्रदर्शन
डा. बबीता के खिलाफ डाक्टरों व अस्पताल स्टाफ ने किया रोष प्रदर्शन

संस, अबोहर : सरकारी अस्पताल अबोहर के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह के खिलाफ जंडवाला भीमेशाह के सरकारी अस्पताल की एसएमओ डा. बबीता द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के काम को लेकर गलत टिपणियां करने व बिना सबूत काम के प्रति इलजाम लगाने के रोष स्वरूप सरकारी अस्पताल के स्टाफ की आपातकालीन बैठक सोमवार शाम को अस्पताल में हुई व डा. बबीता के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया गया। जिसमें समस्त डाक्टरों, फार्मासिस्ट, पैरा मेडिकल स्टाफ व दर्जा चार कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर समस्त डॉक्टरों व कर्मियो ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डा. बबीता ने कुछ ही समय के अंदर अंदर माफी नही मांगी तो वह मंगलवार से हड़ताल करने जैसा फैसला भी लेने को बाधित होंगे व इस कारण बाधित होने वाले काम के लिए डा. बबीता ही सीधे तौर पर जिम्मेवार होगी। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की जांच करवाने व डा. बबीता के खिलाफ कारवाई करने की मांग भी की। इस मौके पर नारायणा राम ने कहा कि एसएमओ डा. गगनदीप सिंह कोरोना के खिलाफ दिन रात एक कर जंग लड़ रहे है व उनकी अगुवाई में अस्पताल के पूरा स्टाफ जान की परवाह किए बगैर दिन रात काम में लगा हुआ है ऐसे में डा. बबीता द्वारा बिना कारण उनको बदनाम करना बहुत ही निदनीय है व कोरोना की जंग लड़ रहे कोरोना वैरियर्स के हौंसले को पस्त करने की साजिश है जिसे कभी भी सहन नहीं किया जा सकता। इस मौके पर प्रधान नरैना राम, शमशेर सिंह, डा. वैभव, डा. संदीप, पीपी यूनिट प्रभारी लक्ष्मी रानी, सुखविदर सिंह, दिनेश रानी, जगदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, शाम सुंदर, सुपरवाइजर भरत सेठी, दर्शन सिंह, दीपक कुमार, मेनपाल, कविता रानी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी