दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के कैंप में 200 ने लगवाया टीका

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा फाजिल्का के आश्रम दिव्य ज्योति नगर में सुबह कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:48 PM (IST)
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के कैंप में 200 ने लगवाया टीका
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के कैंप में 200 ने लगवाया टीका

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा फाजिल्का के आश्रम दिव्य ज्योति नगर में सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला परिवार नियोजन अधिकारी डा. कविता ने किया। इस मौके डा. कविता ने संस्थान द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर व संस्थान द्वारा जनकल्याण के लिए चलाए जा रहे आध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना नामक महामारी को जड़ से खत्म करना है तो सभी को टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए, उन्होंने टीकाकरण के लिए आए हुए लोगों को टीकाकरण के बाद रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी। इस मौके संस्थान के स्वामी धीरानंद ने बताया कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में सदैव ही संस्थान ने बढ़ चढ़कर जिम्मेवारी से अपनी भूमिका को अदा किया है। कोरोना नामक महामारी के दौरान संस्थान ने विभिन्न शहरों में राहत सामग्री, राशन व वस्त्र इत्यादि का वितरण जरूरतमंद परिवारों को किया है। टीकाकरण शिविर के बारे उन्होंने बताया कि कैंप में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लगभग 200 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिविल सर्जन फाजिल्का का विशेष सहयोग रहा। संस्थान की साध्वी अंबालिका भारती ने डा. कविता एवं टीकाकरण के लिए आई टीम का आभार प्रगट किया। साथ ही छोटे बच्चों ने कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स को ग्रीटिग कार्ड देकर सम्मानित किया। अनुशासन को बनाए रखने में सभी सेवादारों ने अच्छे से योगदान दिया। शिविर में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी