डीईओ ने शैक्षिणक मुकाबलों के विजेताओं का किया सम्मान

जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री व सेकेंडरी डा. सुखवीर सिंह बल व डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री अंजू सेठी ने बुधवार को जिले के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चाननवाला का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:32 PM (IST)
डीईओ ने शैक्षिणक मुकाबलों के विजेताओं का किया सम्मान
डीईओ ने शैक्षिणक मुकाबलों के विजेताओं का किया सम्मान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री व सेकेंडरी डा. सुखवीर सिंह बल व डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री अंजू सेठी ने बुधवार को जिले के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चाननवाला का दौरा किया। डीईओ डा. बल ने कहा कि चाननवाला स्कूल को पूर्ण स्मार्ट व पंजाब का पहला एसी स्कूल बनने का गर्व प्राप्त है।

जिला नोडल इंचार्ज शैक्षिणक मुकाबले स्वीकार गांधी ने बताया कि शिक्षा विभाग व एससीइआरटी की ओर से गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित आनलाइन शैक्षिणक मुकाबले जो लगातार आठ महीने चले, इनमें स्कूल के विद्यार्थियों ने ब्लाक स्तर पर 11, जिला स्तर पर सात और स्टेट स्तर पर 2 पोजिशनें हासिल करके स्कूल और जिले का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया है। इस मौके डीईओ व डिप्टी डीईओ की ओर से विशेष तौर पर इन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करके हौंसला बढ़ाया गया। उप जिला शिक्षा अधिकारी अंजू सेठी ने कहा कि स्कूल की शानदार बिल्डिग, हर क्लासरूम का स्मार्ट होना, ई लैब, विलक्षण वर्क, अलग-अलग किताबों के साथ भरा पुस्तकालय बच्चों की शिक्षा में सहायक है। स्कूल की किचन नई पहलकदमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में चल रहे विकास कार्य पूरे होने पर स्कूल की तस्वीर बदलेगी। जिला को-आर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब रजिदर कुमार ने बताया कि पीएएस, मिशन शत प्रतिशत इंग्लिश बूस्टर क्लब सहित बड्डी ग्रुप आदि विभाग द्वारा चलाए हर प्रोजैक्ट में स्कूल द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इसलिए स्कूल प्रमुख व समूह स्टाफ बधाई का हकदार है। इस मौके स्कूल प्रमुख लवजीत सिंह ग्रेवाल नेशनल अवार्डी, अध्यापक स्वीकार गांधी स्टेट अवार्डी, अशोक कुमार, सुखपाल रानी, मनीषा ढाका और जिला मीडिया को-आर्डिनेटर इंकलाब गिल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी