प्री-प्राइमरी के बच्चे तुरंत आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जाए : राजरानी

अपनी मांगों को लेकर आल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:20 PM (IST)
प्री-प्राइमरी के बच्चे तुरंत आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जाए : राजरानी
प्री-प्राइमरी के बच्चे तुरंत आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जाए : राजरानी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : अपनी मांगों को लेकर आल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन द्वारा मंडी के विश्वकर्मा बाजार में पंजाब सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। यूनियन की नेता राज रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेंटरों में पढ़ने वाले तीन से छह साल के बच्चों को पंजाब सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में ही प्री-नर्सरी की कक्षाएं शुरू कर स्कूलों में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 2017 से जो वेतन बढ़ोतरी की थी, उसमें से 600 रुपये प्रति महीना पंजाब सरकार काट रही है। केंद्र सरकार की पीएमवीवाइ योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के जो फार्म भरे जाते हैं, उसका पंजाब सरकार द्वारा चार साल से मेहनताना नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्करों से आनलाइन काम ले रही है लेकिन उन्हें मोबाइल भत्ता नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आंगनबाड़ी वर्करों का 15 सौ रुपये और हेल्परों का साढ़े सात सौ रुपया महीना दबाकर बैठी है। उन्होंने कहा कि प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चे तुरंत आंगनबाड़ी वर्करों के सुपुर्द किए जाएं और आगनबाड़ी वर्करों को प्री-नर्सरी टीचर घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार आंगनबाड़ी वर्करों की मांगें नहीं मानती तो सरकार के खिलाफ संघर्ष ओर तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर रजनी बाला, अनुराधा छाबड़ा, लखविदर कौर, कुलविदर कौर, महिदर कौर, सीता रानी, सिमरनजीत कौर, प्रकाश कौर, सरोज रानी, नरेंद्र कौर, रेशमा रानी व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी