टीचर कालोनी में पार्क व ओपन जिम खोलने की मांग

नगर कौंसिल के वार्ड नंबर एक के तहत आते विभिन्न मोहल्लों में विकास कार्य करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की पार्षद सोमा बाई ने नगर कौंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट सुरिद्र सचदेवा को मांग पत्र सौंपा ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:33 PM (IST)
टीचर कालोनी में पार्क व ओपन जिम खोलने की मांग
टीचर कालोनी में पार्क व ओपन जिम खोलने की मांग

संवाद सूत्र, फाजिल्का : नगर कौंसिल के वार्ड नंबर एक के तहत आते विभिन्न मोहल्लों में विकास कार्य करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की पार्षद सोमा बाई ने नगर कौंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट सुरिद्र सचदेवा को मांग पत्र सौंपा । इस मौके उनके साथ उनके पति व आम आदमी पार्टी के मंडल प्रधान भजन लाल भी मौजूद थे।

पार्षद सोमा बाई ने बताया कि वार्ड नंबर एक के तहत आती टीचर कालोनी की अधिकांश गलियां करीब 20 वर्ष पहले बनी थी, जिस कारण जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। इनसे कई बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा टीचर कालोनी के पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले व अन्य सामान के अलावा जिम खेली जाए ताकि युवा वर्ग तंदुरुस्त रह सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सिविल लाइन फेस-2 व साथ सटे एरिया की मुख्य सड़क डीएसपी चौक से अगले चौंक तक काफी पुरानी होने के कारण जगह जगह गड्ढे हैं। वहीं एडवोकेट प्रवीण धंजू वाली गली अभी तक कच्ची है। उन्होंने बताया कि वार्ड तहत आने वाली नई आबादी की भी तीनों गलियों का बुरा हाल है। उन्होंने मांग की है कि वार्ड में उक्त विकास कार्य करवाए जाएं। इस मौके नगर कौंसिल अध्यक्ष सुरिद्र सचदेवा ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाएंगे।

सरकारी स्कूल में शुरू करवाए विकास कार्य संस, अबोहर : कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने गांव तेलूपुरा के मिडल व प्राइमरी स्कूल में करीब साढ़े 14 लाख की लागत के विकास कार्यों को शुरू करवाया। इस मौके पर संदीप जाखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किये जा रहे है। इस मौके पर सुभाष चंद्र पंच, अशोक कुमार पंच, राघव पंच, संदीप कुमार पंच, पूर्व सरपंच मिलख राज, जीत राम, मंगत प्रधान, लक्ष्मण दास, दविदर सोखल, सोनू, अजय, डा हुक्म चंद, श्रीराम घोड़ेला, रामचन्द्र सोखल, देबू, संजीव, हरप्रीत सरपंच दौलतपुरा, सुनील सोखल तेलूपुरा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी