डीसी ने लिया धान के खरीद प्रबंधों का जायजा

डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर ने अपनी पहली बैठक में अधिकारियों से धान के खरीद के प्रबंधों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 05:46 PM (IST)
डीसी ने लिया धान के खरीद प्रबंधों का जायजा
डीसी ने लिया धान के खरीद प्रबंधों का जायजा

संवाद सूत्र, फाजिल्का : डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर ने अपनी पहली बैठक में अधिकारियों से धान के खरीद के प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके उन्होंने खरीद एंजेसियों व मार्केट कमेटियों को हिदायत की कि धान की खरीद के दौरान किसानों को कोई मुश्किल न आने दी जाए। इस मौके किसानों को भी अपील की कि वह पूरी तरह सूखी हुई फसल ही मंडी में लेकर आएं, जिससे बिना देरी फसल की खरीद हो सके।

एडीसी(डी) सागर सेतिया ने बताया कि बाहर के राज्यों से सस्ते धान की फसल लाकर बेचने वालों की धरपकड़ लिए टीमें तैनाती की गई है, जबकि 25 अंतरराज्यीय नाकों पर 24 घंटे पुलिस का पहरा लगाया गया है, जिससे दूसरे राज्यों के किसानों से सस्ते धान की फसल खरीद कर यहां न बेचा जा सके। जिला मंडी अफसर जसनदीप सिंह ने बताया कि मंडियों के गेट पर धान में नमी की मात्रा मापी जाती है और केवल सूखे धान की फसल ही मंडी में आने दिया जा रहा है और गीले धान को वापस भेज दिया जाता है। डीएफएससी हरप्रीत सिंह ने बताया कि जिले में इस बार 2.52 लाख टन धान की आमद की उम्मीद है और 48 रेगुलर और तीन आरजी खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस मौके अलग-अलग खरीद एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि जरूरत अनुसार बारदाना उपलब्ध है। अधिकारियों ने बताया कि अभी सिर्फ नौ मंडियों में ही धान की आमद शुरू हुई है। बैठक में एसडीएम रविद्र सिंह अरोड़ा, अमित गुप्ता, सहायक कमिश्नर जनरल कंवरजीत सिंह, डीएसपी एच गुरदीप सिंह, डीएफएसओ विकास बत्रा, मार्केट कमेटी के सचिव गुरप्रीत सिंह और गुरजिन्दर सिंह, पनसप के डीएम वनीत गोयल, मार्कफैड के डीएम सचिन अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी