डीसी दफ्तर कर्मियों ने शुरू की भूख हड़ताल

डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने मांगों को लेकर एक बार फिर से संघर्ष शुरू कर दिया है जिसके तहत शुक्रवार को 11 कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:21 PM (IST)
डीसी दफ्तर कर्मियों ने शुरू की भूख हड़ताल
डीसी दफ्तर कर्मियों ने शुरू की भूख हड़ताल

संवाद सूत्र, फाजिल्का : डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने मांगों को लेकर एक बार फिर से संघर्ष शुरू कर दिया है, जिसके तहत शुक्रवार को 11 कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की। यूनियन के जिला प्रधान जगजीत सिंह, सचिव फरीक चंद, अंकुर शर्मा, अशोक गलोरी, रत्न लाल, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, कुलदीप सिंह, संदीप राय, आकाश, विकास जावा भूख हड़ातल पर बैठे।

इस मौके जिला प्रधान जगजीत सिंह व अंकुर शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार के अड़ियल रवैये के चलते डीसी दफ्तर के कर्मचारियों को अपनी, जायज मांगों के लिए पिछले काफी लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय बाडी के फैसले अनुसार डीसी दफ्तर फाजिल्का के 11 कर्मचारियों ने अपनी भूख हड़ताल जारी रखी। 21 जून को भी सांकेतिक हड़ताल व रोष रैली जारी रखी जाएगी और 22 जून को कर्मचारी ड्यूटियों का बायकाट करेंगे। 23 से 27 जून तक पीएसएमयू का पूर्ण तौर पर समर्थन किया जाएगा। यूनियन सदस्यों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों व विभागीय मांगें न लागू की तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके यूनियन सदस्यों द्वारा पंजाब सरकार विरुद्ध गेट रैली की गई। इस मौके यूनियन के पदाधिकारी मनजीत सिंह ओलख, पवन कुमार, जगदीश सिंह, मंजीत सिंह, हरभजन सिंह, संजीव कुमार, रोहित कुमार, अंशुमन कालडा, मतिंदर सिंह, संदीप सिंह, डायमंड, राज कुमार, अनीश कुमार, अंकित कुमार, अमरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।

मिड-डे मील वर्करों ने हरियाणा पैट्रन पर मांगा मानभत्ता संस, अबोहर : मिड-डे मील वर्कर यूनियन के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को मांगों संबंधी एक मांगपत्र ब्लाक एक व दो के ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी को सौंपा। मिड-डे मील वर्कर यूनियन की ब्लाक प्रधान श्वेता रानी व ब्लाक दो की प्रधान पिदर कौर ने बताया कि वर्करों से स्कूल प्रमुखों द्वारा जबरदस्ती लिया जा रहा अतिरिक्त कार्य बंद किया जाए, मिड-डे मील वर्करों को छुट्टियों के दौरान स्कूलों में न बुलाया जाए।

मिड डे मील वर्करों को कम से कम मेहनताने के घेरे में लाया जाए, जब तक यह मांग पूरी नहीं होती उन्हें हरियाणा के पैट्रन पर 3500 रुपये मानभत्ता दिया जाए और वर्करों को 12 माह का वेतन दिया जाए। मिड डे मील वर्करों को अन्य महिला कर्मचारियों की तरह ही अकास्मिक अवकाश, मेडीकल अवकाश, प्रसूता अवकाश दिया जाए। स्कूलों में चौकीदारों का प्रबंध किया जाए। इस मौके पर अमनदीप कौर, सरोज रानी, रीटा रानी, प्रवीण कौर, सुखजीत कौर मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी