डीसी दफ्तर कर्मियों ने गेट रैली कर किया प्रदर्शन

डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन की ओर से प्रांतीय कमेटी के फैसले अनुसार जिला स्तर पर गेट रैली करके रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:15 PM (IST)
डीसी दफ्तर कर्मियों ने गेट रैली कर किया प्रदर्शन
डीसी दफ्तर कर्मियों ने गेट रैली कर किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन की ओर से प्रांतीय कमेटी के फैसले अनुसार जिला स्तर पर गेट रैली करके रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान फैसला लिया गया कि प्रांतीय कमेटी के अनुसार 16 व 17 जून को भी गेट रैलियां की जाएगी और अगर सरकार ने उनकी मांगे न मानी तो 18 जून को कार्य बंद करके रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

यूनियन के जिला प्रधान जगजीत सिंह ने बताया कि यूनियन की पंजाब प्रांत स्तरीय वर्चुअल बैठक अध्यक्ष गुरनाम सिंह विर्क की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 24 मई से शुरू किए गए संघर्ष को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह विर्क ने बताया कि माल विभाग की ओर से एक पत्र सुपरिटेंडेंट ग्रेड टू जनरल के पद का नाम तबदील करके सुपरिंटेंडेंट माल करने संबंधी जारी किया गया, जबकि नौ जून की बैठक में लिए गए फैसलों की मंजूरी देने संबंधी एक सप्ताह में नतीजे देने का भरोसा दिया गया था, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा डिप्टी कमिश्नरों और मंडल कमिश्नरों को पदोन्नतियां करने संबंधी कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए। प्रांतीय लीडरशिप द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सरकार से मानी हुई मांगों के पत्र जारी करवाने के लिए गेट रैलियों का सिलसिला जारी रखा जाएगा। साथ ही सरकार को नोटिस देकर आग्रह किया जाएगा कि वह बुधवार तक मानी हुई मांगों के पत्र जारी करे नहीं तो 18 जून से दफ्तरों का काम बंद करने का फैसला ले लिया जाएगा। वहीं 23 जून को यूनियन के स्थापना दिवस पर लुधियाना में की जाने वाली प्रांतीय स्तरीय कनवेंशन की रूप रेखा भी तैयार की गई।

chat bot
आपका साथी