कोरोना की हिदायतों का पालन करते हुए मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस : डीसी

डीसी अरविन्दपाल सिंह संधू ने 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:18 PM (IST)
कोरोना की हिदायतों का पालन करते हुए मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस : डीसी
कोरोना की हिदायतों का पालन करते हुए मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस : डीसी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : डीसी अरविन्दपाल सिंह संधू ने 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलग-अलग विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर इस दिवस को पंजाब सरकार से आने वाली हिदायतों के अनुसार मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पहले ही तैयारियां रखने की हिदायत दी है।

बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने नगर कौंसिल, सेहत विभाग, शिक्षा विभाग, फूड सप्लाई विभाग, मार्केट कमेटी आदि विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के साथ संबंधित प्रबंध करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए साफ-सफाई, सेहत सुविधा, रिफ्रेशमेंट, पीने वाले पानी आदि जरूरी इंतजाम की तैयारियां कर ली जाए, जिससे सरकार के अगले आदेशों अनुसार प्रबंधों को यकीनी बना लिया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार व सेहत विभाग द्वारा जारी सावधानियों का प्रयोग करने के लिए कहा और अन्य को भी इस संबंधी अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने दफ्तरों में भी कोविड की हिदायतों की पालना करना यकीनी बनाया जाए। जिले में जहां भी कार्यक्रम करवाया जाएगा वहां पर हर तरह से पैनी नजर रखी जानी चाहिए, क्योंकि यह समय अभी कोरोना का है। हल्की से लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए किसी को नियम के खिलाफ कार्यक्रम नहीं करवाने दिया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी कड़ी नजर रखें।

इस मौके पर एसडीएम फाजिल्का केशव गोयल, सहायक कमिश्नर कंवरजीत सिंह, एसपी मनविदर सिंह, जिला शिक्षा अफसर त्रिलोचन सिंह, कार्यकारी रजनीश कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी