डीसी ने पंचायतों व आम लोगों की सुनी मुश्किलें

अरविंद पाल संधू ने जलालाबाद के लोगों की मुश्किलें सुनने के लिए दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:16 AM (IST)
डीसी ने पंचायतों व आम लोगों की सुनी मुश्किलें
डीसी ने पंचायतों व आम लोगों की सुनी मुश्किलें

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिला उपायुक्त अरविंद पाल संधू ने जलालाबाद के लोगों की मुश्किलें सुनने के लिए दौरा किया। इस मौके पर विधायक रमिद्र आवला भी मौजूद रहे। इस मौके पर गांव वासियों ने गांवों में पीने के पानी, तालाब की सफाई, पक्के मकानों के लिए ग्रांटें जारी करने तथा पेंशन आदि समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उक्त मुश्किलों के शीघ्र निपटारे के आदेश दिए।

इस मौके पर डीसी संधू ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों को जिले के कार्यालय में आना पड़ता था, लेकिन उनकी कोशिश थी कि लोगों की मुश्किलें उनके इलाके में पहुंचकर हल की जाए और उसी उद्देश्य से जलालाबाद का दौरा किया गया है।

इस मौके पर डीसी संधू ने लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने व फेस मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।

इससे पहले विधायक आवला ने इलाके में सड़कों, गलियों, पार्को व अन्य सार्वजानिक सुविधाओं के बारे में जिला उपायुक्त से चर्चा करते हुए फंड रिलीज करवाने के लिए कहा। इस मौके पर विधायक आवला ने कहा कि कोरोना के कारण रुके विकास कार्यो को दोबारा शुरू किया जा रहा है। इस मौके पर दीपक आवला, सचिन आवला, जौनी आवला, जरनैल सिंह मुखीजा, सुमित आवला, बंधू कालड़ा व कार्यालय इंचार्ज दीपक धवन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी