डीएवी की छात्रा करीना पीयू में नौवें स्थान पर

डीएवी शिक्षा महाविद्यालय का बीएड चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:05 PM (IST)
डीएवी की छात्रा करीना पीयू में नौवें स्थान पर
डीएवी की छात्रा करीना पीयू में नौवें स्थान पर

संस, अबोहर : डीएवी शिक्षा महाविद्यालय का बीएड चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रिसिपल डा. उर्मिल सेठी ने बताया कि छात्रा करीना ने 92.25 प्रतिशत अंक लेकर महाविद्यालय में पहला और पंजाब विश्वविद्यालय में नौवां स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है।

पूजा ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, दीक्षा सिडाना ने 91.5 अंक लेकर तीसरा स्थान, सुमनप्रीत कौर 91.3 फीसदी अंक लेकर चौथे स्थान पर रही हैं। प्रिसिपल डा सेठी ने छात्राओं, अभिभावकों के साथ-साथ सभी प्रवक्ताओं को मुबारकबाद प्रेषित की है।

महर्षि दयानंद कालेज का नतीजा शानदार संस, अबोहर : महर्षि दयानंद कालेज आफ एजुकेशन का बीएड 2019-21 सेशन के चौथे सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा है। डायरेक्टर डा आरपी असीजा ने बताया कि मनप्रीत कौर ने 90.94 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा मोनिका तंवर ने 89.68 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान, दीपिका रानी ने 89.63 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान, आकांक्षा ने 89.38 फीसदी अंक लेकर चौथा व वंशदीप पुत्र संदीप कुमार ने 89.25 फीसदी अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल गीता अरोड़ा ने शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व स्टाफ को बधाई दी है। डायरेक्टर आरपी असीजा ने बताया कि नए सेशन के लिए बीएड दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है व इसके लिए कॉलेज हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

हर्बल बागबानी पर करवाया सेमिनार

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : देव समाज माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौष्टिक सब्जी एवं हर्बल बागबानी संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया, जिसिमें बागबानी विभाग फिरोजपुर के अधिकारी डा.सिमरन सिंह, डा.प्रदीप सिंह व समाजिक सुरक्षा महिला औब बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी रतनदीप संधू व ब्लाक को-आर्डिनेटर आंचन ने हिस्सा लिया और 50 आंगनबाड़ी कर्मचारियों व शिक्षकों को अपने घर में खाद एवं कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग बिना पौष्टिक फल व सब्जियां लगाने की जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य डा.सुनीता रंगबुला ने कहा कि अगर हम घर में लगाई गई सब्जियों व फलों का प्रयोग करेंगे तो अनेकों प्रकार के रोग से बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी