डीएवी स्कूल का 12वीं का नतीजा शनदार

सीबीएसई की ओर से घोषित किए गए 12वीं के परिणाम में एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल के छात्रों को बेहतर अंक मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:09 PM (IST)
डीएवी स्कूल का 12वीं का नतीजा शनदार
डीएवी स्कूल का 12वीं का नतीजा शनदार

संस, अबोहर : सीबीएसई की ओर से घोषित किए गए 12वीं के परिणाम में एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल के छात्रों को बेहतर अंक मिले हैं। प्रिसिपल स्मिता शर्मा व परीक्षा नियंत्रक अनीता गिल्होत्रा ने बताया कि कामर्स स्ट्रीम में श्रेया शर्मा ने 488/500 अंक प्राप्त करके प्रथम, सादगी ने 485 अंक प्राप्त करके द्वितीय व वंशिका नागौरी ,गौरी व अर्श नूर ने 478 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस स्ट्रीम में सृष्टि गर्ग व रचित सिगला दोनों ने 487/500 अंक प्राप्त करके प्रथम, राहुल मरेजा ने 483 अंक प्राप्त करके द्वितीय, प्रज्ञा फुटेला, रिद्धिमा, नेहल धूड़िया व आर्यन बाघला चारों ने 478 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। आ‌र्ट्स स्ट्रीम में प्रेरित ने 484/500 अंक प्राप्त करके प्रथम, इशिता ने 473 अंक प्राप्त करके द्वितीय व सिमरण ने 472 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। 57 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व अधिक अंक हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया। प्रिसिपल स्मिता शर्मा, स्कूल सुपरवाइजर सुनीता सहगल, जेश सेतिया ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व समूह स्टाफ को बधाई दी

गोपी चंद स्कूल का नतीजा रहा 100 फीसद संस, अबोहर : गोपीचंद आर्य महिला कालेजिएट सीसे स्कूल 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रिसिपल डा. रेखा सूद हांडा ने बताया कि पीएसईबी द्वारा घोषित ह्यूमैनिटीज ग्रुप में छात्रा प्रज्ञा ने 94.40 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। सनोवर 94 फीसदी अंक व जागृति रानी 93.20 फीसदी अंक लेकर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। कामर्स ग्रुप में छात्रा भारती ने 92.60 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्जा किया। 92.40 फीसदी अंकों सहित छात्रा रमनदीप कौर ने द्वितीय तथा अलीशा ने 89.80 फीसदी अंकों सहित तृतीय स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी