यूथ फेस्टिवल में डीएवी कालेज ओवरआल तीसरे स्थान पर रहा

पांच दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल में डीएवी कालेज ने शानदार प्रदर्शन कर ओवरआल तीसरा स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 03:57 PM (IST)
यूथ फेस्टिवल में डीएवी कालेज ओवरआल तीसरे स्थान पर रहा
यूथ फेस्टिवल में डीएवी कालेज ओवरआल तीसरे स्थान पर रहा

संवाद सहयोगी, अबोहर: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा महाराजा रणजीत सिंह कालेज, मलोट में आयोजित पांच दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल में डीएवी कालेज ने शानदार प्रदर्शन कर ओवरआल तीसरा स्थान हासिल किया है।

प्रिसिपल डा. राजेश कुमार महाजन ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी डीएवी कालेज अबोहर ने यूथ फेस्टिवल में अपना दबदबा कायम रखा। क्लासिकल डांस, डिबेट, पंजाबी हैंडराइटिग, इंग्लिश हैंडराइटिग, लुड्डी, स्टिल लाइफ, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिग, इंस्टालेशन, दसूति, और क्विज आदि में पहला स्थान प्राप्त किया है। अन्य प्रतियोगिताओं क्लासिकल वोकल, कविता उच्चारण, कार्टूनिग, स्किट, माइम, फोक सांग, छिक्कू मेकिग आदि में कालेज दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा इस प्रदर्शन को कायम रखते हुए कालेज ने ग्रुप सांग, क्ले मॉडलिग, पेंटिग, फुलकारी, क्रोचेट वर्क, हिस्ट्रॉनिक्स, हेरिटे•ा क्विज और नाला मेकिग प्रतियोगिताओं में तीसरा स्थान प्रापत किया। कालेज के विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सारे पुरस्कार जीते। विद्यार्थियों ने लुड्डी, और स्किट में पहला स्थान हासिल करने के साथ ही लुड्डी, प्ले और सिगिग मुकाबले में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल डा. राजेश कुमार महाजन ने ईमए विभाग के डीन प्रोफेसर गुरराज सिंह चहल के नेतृत्व की सराहना करते हुए ईएमए टीम के सदस्यों, विद्यार्थियों और समूह स्टाफ को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी