किसानों को पराली न जलाने के लिए किया प्रेरित

डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का के निर्देशानुसार डीएवी कालेज के प्रिसिपल डॉ. राजेश कुमार महाजन के मार्गदर्शन में एनएसएस विभाग की ओर से गांव ढाबा कोकरिया में पराली न जलाने व कोरोना से बचाव संबंधी जागरूकता मुहिम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
किसानों को पराली न जलाने के लिए किया प्रेरित
किसानों को पराली न जलाने के लिए किया प्रेरित

संस, अबोहर : डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का के निर्देशानुसार डीएवी कालेज के प्रिसिपल डॉ. राजेश कुमार महाजन के मार्गदर्शन में एनएसएस विभाग की ओर से गांव ढाबा कोकरिया में पराली न जलाने व कोरोना से बचाव संबंधी जागरूकता मुहिम का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी संजीव गुंबर ने खेतों में जाकर किसानों को बताया कि पराली जलाने से जमीन को नुकसान के साथ धुएं से फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचता है, कोरोना के समय मे यह और खरतनाक सिद्ध हो सकता है।

इस मौके पर कृषि विभाग के अध्यक्ष डा. नवदीप गांधी ने किसानों को पराली जलाने से मिट्टी की गुणवत्ता और किसान मित्र जीवाणु के नष्ट हो जाने से पहुंचने वाले नुकसान के बारे में बारीकी से बताया। इस अवसर पर उपस्थित डा. चंद्र प्रकाश के सहयोग से मास्क वितरित करते हुए गांव के लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी