डीएवी कालेज का देश में 46वां व राज्य में आठवां स्थान

डीएवी कालेज ने देश के बेस्ट कालेजों में 46वां व पंजाब में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:12 PM (IST)
डीएवी कालेज का देश में 46वां व राज्य में आठवां स्थान
डीएवी कालेज का देश में 46वां व राज्य में आठवां स्थान

संवाद सहयोगी, अबोहर : डीएवी कालेज ने देश के बेस्ट कालेजों में 46वां व पंजाब में आठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रिसिपल डा. राजेश महाजन ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित पत्रिका एजुकेशन व‌र्ल्ड की ओर से ईडब्ल्यू इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिग 2021-22 के सर्वेक्षण में शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों का एक विस्तृत लेखा-जोखा तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत डीएवी कालेज ने देश के बेस्ट कालेजों में 46वां व पंजाब में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

इस सर्वेक्षण में बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, प्लेसमेंट, रिसर्च, परीक्षा परिणाम, शिक्षण और सह-गतिविधियों आदि मापदंडों में अच्छे अंक हासिल कर कालेज ने हर पड़ाव सफलतापूर्वक पूरा किया। कोविड-19 के कठिन दौर में भी कालेज ने आनलाइन शिक्षा व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया व उन्हें पढ़ाई के अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाया। कालेज स्टाफ ने इस उपलब्धि का श्रेय कॉलेज प्रिसिपल डा. राजेश कुमार महाजन के कुशल नेतृत्व, सकारात्मक प्रयास और प्रेरणा को दिया है। इसी की बदौलत उन्हें डीएवी मैनेजिग कमेटी नई दिल्ली की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रिसिपल महात्मा हंसराज पुरस्कार-2020 का सम्मान भी मिल चुका है। 2016 में कालेज को नैक की ओर से सर्वाेच्च 'ए' ग्रेड प्रदान किया गया था। इंडिया टूडे-एमडीआरए-2020 सर्वेक्षण में देश के बेस्ट कालेज में शामिल किया गया था । विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की स्टार कालेज योजना के अंतर्गत स्टार कालेज का दर्जा प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी की ओर से कम्यूनिटी कालेज का खिताब भी मिला है। प्रिसिपल डा. राजेश कुमार महाजन ने बताया कि कालेज का यह प्रयास रहेगा जो भी विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण करने आए वो डिग्री पूरा करने के साथ ही कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी भी प्राप्त करके जाए। उन्होंने अध्यापक वर्ग, नान टीचिग कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी