डेयरी विकास विभाग ने दो साल में दिया 699.65 लाख का लाभ : डीसी

मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा किसानों को सहायक धंधे के साथ जोड़ने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 08:29 PM (IST)
डेयरी विकास विभाग ने दो साल में दिया 699.65 लाख का लाभ : डीसी
डेयरी विकास विभाग ने दो साल में दिया 699.65 लाख का लाभ : डीसी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा किसानों को सहायक धंधे के साथ जोड़ने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। किसानों को रिवायती फसली चक्कर से निकालकर सहायक कारोबार जिसमें डेयरी विकास, पशु पालन और मछली पालन के धंधों को अपनाने की तरफ प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण विकास व पंचायत, पशु पालन, मछली पालन, डेयरी विकास और उच्च शिक्षामंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा के मार्गदर्शन में डेयरी फार्मिंग करने के इच्छुकों को प्रशिक्षण पाठ्यक्रम करवाए जा रहे हैं। उक्त उद्गार डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू ने व्यक्त किए।

डीसी ने कहा कि डेयरी विकास विभाग फाजिल्का द्वारा पिछले दो वर्षो में डेयरी फार्म, डेयरी शेड, फोडर हारवेस्टर, फौरेल कटर आदि अलग-अलग कंपोनेंटों के अंतर्गत लाभपात्रियों को 699.65 लाख रुपये के वित्तीय लाभ मुहैया करवाए गए हैं। इसके अलावा 398 लोगों को डेयरी फार्म खोलने, डेयरी शेड बनाने आदि अन्य अलग-अलग स्कीमों के तहत प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा मुहैया करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि दो से 20 दुधारू पशुओं की खरीद यूनिट लगाने, डेयरी फार्म और डेयरी शेड वाले जनरल कैटेगरी के साथ संबंधित व्यक्ति को 25 प्रतिशत और एससी/एसटी को 33 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

chat bot
आपका साथी