बाजारों में उमड़ी भीड़, असमंजस में दुकानदार

पंजाब सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर रविवार देर सायं मिनी लाकडाउन लगाने का आदेश जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:32 PM (IST)
बाजारों में उमड़ी भीड़, असमंजस में दुकानदार
बाजारों में उमड़ी भीड़, असमंजस में दुकानदार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर रविवार देर सायं मिनी लाकडाउन लगाने का आदेश जारी किया। इसके तहत गैर जरूरी दुकानों को छोड़कर जरूरी दुकानें ही खोलने की अनुमति दी गई। लेकिन फाजिल्का में सुबह के समय दुकानदारों में असमंजस की स्थिति रही। सबसे ज्यादा असमंजस करियाने की दुकानों को खोलने को लेकर रहा। सुबह साढ़े नौ बजे तक तो बाजार पूरी तरह से बंद रहे। लेकिन दस बजे के बाद करियाने की दुकानें भी खुल गई, जिसके चलते बाजारों में एक दम से भीड़ बढ़ गई। लोगों ने मिनी लाकडाउन के चलते अगले दस दिन का राशन एक साथ दुकानों से खरीद लिया। पीसीआर की टीमें भले ही बाजारों में घूमती रही, लेकिन पुलिस की सख्ती पांच बजे के बाद ही दिखने को मिली। पांच बजे जहां सभी दुकानें बंद हो गई। तो वहीं छह बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छा गया। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी करके बिना मास्क वालों के चालान भी किए।

सीएम को पत्र भेज की मांग

करियाना एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण जसूजा ने पंजाब के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर करियाना की दुकानें कोरोना नियमों के अनुसार खोलने की मांग की है। उनके द्वारा ई-मेल के जरिए भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जब मेाबाइल रिपोर्ट व पोल्ट्री फार्म से संबंधित दुकानें खुल सकती हैं, तो करियाना, जोकि रसोई की बेहद जरूरी वस्तु है, को गैर जरूरी वस्तुओं में क्यों रखा गया है। प्रधान कृष्ण जसूजा ने कहा कि दुकानदार कोरोना संकट में पंजाब सरकार के साथ हैं और हर जरूरी हिदायत का पालन कर रहे हैं। लेकिन अन्य दुकानों की तरह उनकी दुकानें भी खुली रहने दी जाए।

chat bot
आपका साथी