मंडियों में लगाए जा रहे कोविड टेस्टिग व वैक्सीनेशन कैंप

जिले की मंडियों में कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड टेस्टिग और वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:12 PM (IST)
मंडियों में लगाए जा रहे कोविड टेस्टिग व वैक्सीनेशन कैंप
मंडियों में लगाए जा रहे कोविड टेस्टिग व वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले की मंडियों में कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड टेस्टिग और वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने कहा कि किसान अपनी फसल बेचने के साथ-साथ अपनी सेहत का ध्यान भी जरूरी रखें। उन्होंने कहा कि किसानों की मंडियों में सैनिटाइजर मशीनों, साबुन, सामाजिक दूरी आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जागरूकता पैदा करने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करने, साफ-सफाई का ध्यान रखने आदि सहित अलग-अलग हिदायतें अधिकारियों को पहले ही जारी की गई हैं। जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि बीते दिन तक जिले की मंडियों में पहुंची 256992 मीट्रिक टन गेहूं में से 241393 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की तरफ से 63586, मार्कफैड की तरफ से 63137, पनसप की तरफ से 65845, पंजाब स्टेट वेयर हाउस की तरफ से 32251, एफसीआई की तरफ से 16574 गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

किसानों व आढ़तियों की सुनी समस्याएं संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : स्थानीय विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढी के पीए राजवीर सिंह मोंटी ने वीरवार को गांव चुघा की दाना मंडी में पहुंचकर किसानों व आढ़तीयों को समस्याओं का जायजा लिया। इस मौके पर आढ़तीयों ने बारदाने की कमी संबंधी उन्हें जानकारी दी तो मोंटी ने तुरंत संबंधित इंस्पेक्टर से बात करके बारदाना जल्द से जल्द दिलाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर बुध बराड़, मनप्रीत बराड़, गुरचरण सिंह गोगी, वकील सिंह चीमा, कुलदीप सिंह बराड़, अंग्रेज सिंह, कुलदीप सिंह पूर्व सरपंच, गुरविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह व इकबाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी