धोखाधड़ी में नामजद आरोपित पर लगाया करप्शन एक्ट

थाना खुइयां सरवर पुलिस ने पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में नामजद व्यक्ति का नाम मामले से बाहर निकलवाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी करने के आरोपित के खिलाफ दर्ज मामले में करप्शन एक्ट की बढ़ोतरी की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:12 PM (IST)
धोखाधड़ी में नामजद आरोपित पर लगाया करप्शन एक्ट
धोखाधड़ी में नामजद आरोपित पर लगाया करप्शन एक्ट

संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में नामजद व्यक्ति का नाम मामले से बाहर निकलवाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी करने के आरोपित के खिलाफ दर्ज मामले में करप्शन एक्ट की बढ़ोतरी की है। एचएचओ रमन कुमार ने बताया कि गांव आलेवाला फिरोजपुर निवासी गुरप्रीत सिंह ने शिकायत दी थी कि उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस में अपराधिक मामला दर्ज हुआ था । शिकायतकर्ता के अनुसार श्रीगंगानगर निवासी जसविदर सिंह ने उक्त युवक का नाम मामले से निकलवाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ऐंठ लिए । बाद में आरोपित ने रुपये वापस लौटाने से इंकार कर दिया। थाना खुइयां सरवर पुलिस ने जसविदर सिंह निवासी श्रीगांगनगर के खिलाफ 17 नवंबर 20 को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने उसके खिलाफ करप्शन एक्ट की बढोतरी की है । 30 बोतल शराब सहित एक धरा

संवाद सूत्र, फिरोजपुर: थाना कुलगड़ी की पुलिस ने गांव वलूर में छापेमारी कर 30 बोतल शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हवलदार रतन सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त दौरान मिली सूचना पर गांव वलूर में छापेमारी करके अमरीक सिंह उर्फ अमरीका पुत्र सरदारा वासी गांव शेरखां को गिरफ्तार करके उससे 30 बोतल अवैध शराब बरामद की है। प्रतिबंधित गोलियों सहित बाइक सवार काबू

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : : थाना घल्लखुर्द की 750 प्रतिबंधित गोलियों के साथ बाइक सवार व्यक्ति को काबू किया है। सहायक इंस्पेक्टर बूटा सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव फिरोजशाह के नजदीक मोहम्मद मयूनदीन वासी फिरोजशाह को शक होने पर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-05एएफ-5774 सहित काबू किया, जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो 750 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी