अबोहर में शनिवार को तीन जगह लगेगी कोरोना वैक्सीन

शहर में शनिवार को तीन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:17 PM (IST)
अबोहर में शनिवार को तीन जगह लगेगी कोरोना वैक्सीन
अबोहर में शनिवार को तीन जगह लगेगी कोरोना वैक्सीन

संस, अबोहर : शहर में शनिवार को तीन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। डा. साहब राम ने बताया कि फाजिल्का रोड स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर टोभा, सुंदर नगरी गली नंबर 16 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर व सरकारी अस्पताल में कोवाशील्ड की दोनों डोज तथा कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह नौ से दो बजे तक लगने वाले कैंप में समय पर पहुंचकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के माता पिता बुजुर्ग है या कम पढ लिखें है उनको एक पर्ची पर उनका मोबाइल नंबर लिखकर जरूर भेजें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

आज बिजली रहेगी बंद संस, अबोहर : हनुमानगढ़ रोड अबोहर पर रोड वाइडनिग के कार्यों के चलते बिजली की लाइन को शिफ्ट करने के लिए 11 केवी माडल टाउन फीडर के तहत आते हनुमानगढ़ रोड पर पडते एरिया में शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। इंजीनियर राजिद्र टंडन ने बताया कि सुबह 10 बजे से दो बजे तक सुंदर नगरी गली नंबर एक से आठ तक, लाजपत नगर, महावीर कालोनी, माडल टाउन गली नंबर एक नजदीक हनुमानगढ रोड, सेठी रिजेंसी, नई सड़क बैटलग्राऊंड जिम तक आते एरिया में बिजली बंद रहेगी। शटडाउन का समय कार्य की स्थिति अनुसार कम या बढ़ाया जा सकता है।

रक्तदान कैंप 26 को संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) :

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित हेल्पिग हैंड वेलफेयर सोसायटी जीरा द्वारा ब्लड सेवा सोसायटी मोगा के सहयोग से रक्तदान कैंप 26 सितंबर को श्री कृष्णा मंदिर जन कल्याण भवन बस्ती माछियां में लगाया जा रहा है। प्रिस घुरकी, हरप्रीत सिंह बबलू व अंकुश अनेजा ने बताया कि कैंप में सिविल अस्पताल ब्लड बैंक मोगा तथा मित्तल ब्लड बैंक मोगा की टीमों द्वारा ब्लड यूनिट इकट्ठा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरवासियों के सहयोग से नई एंबुलेंस भी लोकार्पण की जाएगी तथा रक्तदानियों को ब्लड सेवा सोसायटी द्वारा पौधे वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर विशाल सचदेवा, जगप्रीत सिंह, बलजिदर सिंह, वीनू व विक्की सेठी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी