कोरोना वैक्सीनेशन स्टाफ का किया सम्मान

पिछले लंबे समय से कोरोना व वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभा रहे सरकारी अस्पताल के स्टाफ को गुरुद्वारा श्री नानकसर टोभा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:46 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन स्टाफ का किया सम्मान
कोरोना वैक्सीनेशन स्टाफ का किया सम्मान

संवाद सहयोगी, अबोहर : पिछले लंबे समय से कोरोना व वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभा रहे सरकारी अस्पताल के स्टाफ को गुरुद्वारा श्री नानकसर टोभा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।

कमेटी प्रबंधकों ने कहा कि एसएमओ डा. गगनदीप सिंह के नेतृत्व में अस्पताल के स्टाफ ने वैक्सीन लगाने में अहम भूमिका निभाई है। अस्पताल की सेवाओं को देखते हुए नोडल अफसर साहब राम व पीपी यूनिट इंचार्ज लक्ष्मी रानी को स्मृति चिन्ह व सिरोपा डाल सम्मानित किया। इस मौके पर डा. साहब राम व लक्ष्मी रानी ने कहा कि वैक्सीनेशन का सारा श्रेय अस्पताल के स्टाफ, एएनएम, आशा वर्कर व अन्य स्टाफ को जाता है जो दिन-रात मेहनत कर वैक्सीनेशन में जुटा हुआ है। उनकी बदौलत ही ही एक लाख से अधिक वैक्सीन लगा पाए है। इस मौके पर गुरूद्वारा साहिब की महिला सभा कमेटी के प्रधान कुलवंत कौर, महेंद्र कौर, परमजीत कौर, बलविद्र कौर, मोदी खाना के प्रधान प्रगट सिंह, सेवादार बलजीत सिंह, विनय प्रताप, संतोख सिंह व दविद्र सिंह के अलावा एएनएम यूनियन के प्रधान प्रवीण रानी, हेल्थ वर्कर भरत सेठी, संजय राजपूत के अलावा एएनएम सुनीता सैयदांवाली, रचना, सुमन, रानीपाल, डिपल, शिमला रानी, लखविद्र मैडम, आशा वर्कर अंजू रानी, सिमरन, सीमा, मोनिका, सुमनजीत, सुमन, मोनिका मौजूद थे।

बल्लुआना में मूलभूत सुविधाओं की कमी: मुसाफिर संवाद सहयोगी, अबोहर : आप के बल्लुआना हलका इंचार्ज अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने गांव राजपुरा में बैठक की। अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि हलका बल्लुआना में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर जनता को हमेशा धोखा ही मिला है। उन्होंने कहा कि लोगों ने दिल्ली में पार्टी का काम देखा है। उनके साथ अंग्रेज सिंह बराड़ सीनियर नेता आम आदमी पार्टी, सोहन लाल, निर्मल सिंह, मंत्री जी व गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी