बाला जी धाम में कोरोना वैक्सीनेशन 23 अक्टूबर को

लायंस क्लब फाजिल्का विशाल की ओर से 23 अक्टूबर को श्री बाला जी धाम मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:36 PM (IST)
बाला जी धाम में कोरोना वैक्सीनेशन 23 अक्टूबर को
बाला जी धाम में कोरोना वैक्सीनेशन 23 अक्टूबर को

संवाद सूत्र, फाजिल्का : लायंस क्लब फाजिल्का विशाल की ओर से 23 अक्टूबर को श्री बाला जी धाम मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। क्लब के महासचिव डा. मनोज नारंग ने बताया कि श्री बाला जी धाम में 23 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे लगने वाला कैंप वैक्सीन उपलब्ध रहने तक चलता रहेगा। इस कैंप का चेयरमैन पूर्व प्रधान नरेश जुनेजा को बनाया गया है, जिसके अंतर्गत मंदिर कमेटी अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी व क्लब प्रधान की देखरेख में टीम सदस्य अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि इस कैंप में सिविल अस्पताल की टीम द्वारा लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा व इस कैंप में को वैक्सीन व कोवाशील्ड की पहली व दूसरी दोनों खुराक लगाई जाएगी। उन्होंने फाजिल्का वासियों से इस कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। इस कैंप का आयोजन क्लब चेयरमैन एमजेएफ एन.के सचदेवा, लेखाकार महेश बब्बर, पीआरओ आशीष शर्मा, प्रोजेक्ट सचिव मनु सेतिया व प्रोजेक्ट को चेयरमैन सुनील राणा का विशेष सहयोग रहेगा।

आज मनाया जाएगा श्री गुरु रामदास का प्रकाशोत्सव संवाद सूत्र, फाजिल्का : चौथे पातशाह श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश दिवस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा फाजिल्का में 22 अक्टूबर रात को बड़े श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार भाई दविंद्र पाल सिंह ने बताया कि अमृत समय पांच बाणियों के पाठ व कीर्तन उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठों के भोग डाले जाएंगे। शाम को श्री रहिरास साहिब जी के पाठ उपरांत विशेष दीवान सजेंगे, जिसमें भाई मंगल सिंह, भाई हरसिमरनजीत सिंह, बीबी तृप्त कौर, भाई हरमीत सिंह के जत्थे कथा कीर्तन का प्रवाह चलाएंगे। रात नौ बजे समाप्ति उपरांत गुरू का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी