सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आज

सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का की ओर से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पांच दिसंबर को एक विशेष कोविड वैक्सीनेशन कैंप स्थानीय एमआर कालेज रोड स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर फाजिल्का में मंदिर कमेटी के संरक्षक सुभाष कटारिया अध्यक्ष दविदर सचदेवा अलोक नागपाल अनु कवातड़ा के सहयोग से लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:55 PM (IST)
सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आज
सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आज

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सोशल

वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का की ओर से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पांच दिसंबर को एक विशेष कोविड वैक्सीनेशन कैंप स्थानीय एमआर कालेज रोड स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर फाजिल्का में मंदिर कमेटी के संरक्षक सुभाष कटारिया, अध्यक्ष दविदर सचदेवा, अलोक नागपाल, अनु कवातड़ा के सहयोग से लगाया जाएगा।

सोसायटी के मेडिकल प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील सेठी व मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा ने बताया कि यह कैंप सुबह 9.30 बजे से दो बजे तक लगाया जाएगा। सोसायटी द्वारा लगाया जा रहा यह चौथा वैक्सीनेशन कैंप है। सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत, वित्त सचिव नरेश मित्तल, रिव जुनेजा, नीलम सचदेवा, मोना कटारिया तथा सोशल मीडिया इंचार्ज संदीप अनेजा ने सभी से अनुरोध किया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान के बढ़ते हुए खतरे से बचाव के लिए कोवैक्सीन या कोवाशील्ड की पहली या दूसरी डोज लगवानी हो, वो इस कैंप में पहुंच कर लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी