गाइडलाइंस के उल्लंघन से पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक तरीके से आगे बढ़ रही है जबकि लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। यही कारण है कि अप्रैल माह के 18 दिनों में ही 1101 नए मामले सामने आ चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:55 PM (IST)
गाइडलाइंस के उल्लंघन से पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण
गाइडलाइंस के उल्लंघन से पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक तरीके से आगे बढ़ रही है, जबकि लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। यही कारण है कि अप्रैल माह के 18 दिनों में ही 1101 नए मामले सामने आ चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 433 यानि इस माह 39 प्रतिशत रहा है। उधर, कोरोना के खिलाफ जारी की गई हिदायतों का पालन करवाने के लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन लोग खुद लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहे। अब तक जिला पुलिस 18 हजार से अधिक लोगों के मास्क ना पहनने पर चालान काट चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी बाजारों व समारोह में लोग मास्क नहीं लगा रहे।

कोट्स

45 साल से उपर की उम्र वाले सभी व्यक्ति अधिक से अधिक टीकाकरण करवाएं, जिससे इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। जिस किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, ठंड, जुकाम, गले में खराश, स्वाद और सूंघने की शक्ति का घटना और शरीर थका हुआ महसूस करता है तो वह अपने के पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर अपना कोरोना टैस्ट जरूर करवाएं।

--डीसी अरविदपाल संधू

5497 जिले में कुल केस

4542 हो चुके हैं स्वस्थ

857 फाजिल्का में एक्टिव केस

98 लोगों की हो चुकी है मौत

82.6 फीसद लोग जिले में कोरोना को दे चुके मात

15.9 फीसद एक्टिव केस

1.7 फीसद लोगों की संक्रमण से हुई मौत अप्रैल में दिन-ब-दिन बढ़े मामले

तारीख नए केस ठीक हुए मौत

01 अप्रैल 26 11 00

02 अप्रैल 49 15 00

03 अप्रैल 13 38 01

04 अप्रैल 36 36 00

05 अप्रैल 26 26 00

06 अप्रैल 51 29 01

07 अप्रैल 38 06 01

08 अप्रैल 22 33 01

09 अप्रैल 18 33 01

10 अप्रैल 93 24 00

11 अप्रैल 89 35 01

12 अप्रैल 79 08 01

13 अप्रैल 62 29 02

14 अप्रैल 55 21 04

15 अप्रैल 67 33 01

16 अप्रैल 67 20 00

17 अप्रैल 137 18 00

18 अप्रैल 173 18 03

कुल : 1101 433 17

chat bot
आपका साथी