लापरवाही से फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस

जनवरी माह में कोरोना के मामले कम होने पर सरकार ने लोगों के व्यवसाय को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए लगातार छूट दी और साथ ही शर्त रखी कि लोग कोरोना को लेकर जारी हिदायतों का पूर्ण पालन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 10:15 PM (IST)
लापरवाही से फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस
लापरवाही से फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : जनवरी माह में कोरोना के मामले कम होने पर सरकार ने लोगों के व्यवसाय को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए लगातार छूट दी और साथ ही शर्त रखी कि लोग कोरोना को लेकर जारी हिदायतों का पूर्ण पालन करेंगे। लेकिन लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही के कारण एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। दिसंबर 2020, जनवरी 2021 व फरवरी 2021 में कुल मिलाकर 324 नए मामले सामने आ थे, जबकि मार्च 2021 में ही 500 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आ चुके है। जबकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 50 है। वहीं एक अपैल से अब तक तीन दिन में ही 88 नए केस मिले चुके हैं। इसके अलावा मार्च महीनें में आठ लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई, जबकि जनवरी व फरवरी दोनों माह में कुल पांच मौतें ही हुई। इन कारणों से बढ़ा कोरोना

1. पुलिस के डर से बाजारों में तो मास्क पहने जा रहे हैं, जबकि कार्य पर जाते ही मास्क उतार दिए जाते हैं, जोकि संक्रमण का कारण बन रहा है।

2. फिजिकल डिस्टेंसिग के नियमों का भी पालन ना होना संक्रमण का कारण बन रहा है। जगह-जगह हो रही रोष रैलियां व धार्मिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा।

3. दुकानदारों व कर्मचारियों के चेहरों से भी मास्क गायब हैं।

4. खांसी, जुखाम व बुखार को लेकर घर पर ही दवा लेना भी कोरोना संक्रमण को बढ़ा रहा है। जबकि जरूरी है कि कोरोना के लक्षण सामने आने पर एक बार अस्पताल में पहुंचकर जांच जरूर करवाएं।

5. घरों, कार्यालयों व दुकानदारों से सैनिटाइजर बिल्कुल गायब है, जिस कारण हाथों के जरिए कोरोना के किटाणु शरीर में प्रवेश करके लोगों को संक्रमण का शिकार बना रहे हैं।

मई में लगातार बढ़ा कोरोना का ग्राफ

तारीख नए केस ठीक हुए मौत

01 मार्च 16 00 00

02 मार्च 01 01 00

03 मार्च 02 01 00

04 मार्च 00 01 00

05 मार्च 05 00 00

06 मार्च 03 00 00

07 मार्च 05 04 00

08 मार्च 15 04 00

09 मार्च 07 02 00

10 मार्च 10 03 00

11 मार्च 04 02 00

12 मार्च 27 01 00

13 मार्च 10 04 01

14 मार्च 07 05 00

15 मार्च 02 01 00

16 मार्च 15 06 00

17 मार्च 10 13 00

18 मार्च 12 07 00

19 मार्च 28 08 01

20 मार्च 24 04 01

21 मार्च 35 23 01

22 मार्च 26 13 00

23 मार्च 12 07 00

24 मार्च 19 01 00

25 मार्च 38 15 00

26 मार्च 41 09 01

27 मार्च 47 11 02

28 मार्च 34 26 01

29 मार्च 05 21 00

30 मार्च 16 31 00

31 मार्च 48 30 00

1 अप्रैल 26 11 00

2 अप्रैल 49 15 00

3 अप्रैल 13 38 01

chat bot
आपका साथी