फाजिल्का में मिले कोरोना 67 केस, 20 हुए स्वस्थ

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 67 नए केस मिले हैं जबकि 20 लोगों ने कोरोना को मात दी है। डिप्टी कमिश्नर अरविदपाल संधू ने बताया कि जिला फाजिल्का में अब तक 5191 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं जिनमें से 4506 लोग कोरोना को हरा कर सेहतमंद हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:41 PM (IST)
फाजिल्का में मिले कोरोना 67 केस, 20 हुए स्वस्थ
फाजिल्का में मिले कोरोना 67 केस, 20 हुए स्वस्थ

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में शुक्रवार को कोरोना के 67 नए केस मिले हैं, जबकि 20 लोगों ने कोरोना को मात दी है। डिप्टी कमिश्नर अरविदपाल संधू ने बताया कि जिला फाजिल्का में अब तक 5191 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं जिनमें से 4506 लोग कोरोना को हरा कर सेहतमंद हो गए हैं। जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 590 तक पहुंच गई है। अब तक जिले में 95 लोगों की मौत हो चुकी है। डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने जिला निवासियों से अपील की कि टीकाकरन करने के साथ-साथ मुंह पर सही तरीके से मास्क जरूर पहना जाए, समय समय पर हाथों को साबुन और पानी के साथ धोया जाए, कम से कम छह फुट की शारीरिक दूरी बना कर रखी जाए।

कोरोना से दो साल की बच्चे सहित दो की मौत, 45 केस संस, फिरोजपुर : जिले के फिरोजशाह ब्लाक में शुक्रवार को कोरोना से दो साल के बच्चे व एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 45 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है और 53 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 183 पर पहुंच चुका और जिल में 576 केस एक्टिव हैं ।

सेहत विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 19 हजार 504 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है जिनमें से एक लाख 12 हजार 834 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई है जबकि 539 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है। जिले में पिछले एक सप्ताह में ही कोरोना से 10 लोगों की जान जा चुकी है और 576 लोग संक्रमित हुए हैं

47, 612 लोग लगवा चुके वैक्सीन

जिले में अब तक 47 हजार 612 लोगों ने कोरोना वेक्सीन की डोज ली है। सिविल सर्जन राजेंद्र राज ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिले में इसकी रोक थाम के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । अस्पतालों में अक्सीजन सिलेंडरों से लेकर स्टाफ और किट का प्रबंध किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो एएनएम टीकाकरण अभियान में छुट्टी के दौरान भी शिविरों में हिस्सा लेंगे उन्हें सरकार की तरफ से अलग इंसेंटिव दिया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी