श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए दिया 31 हजार का सहयोग

अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर के लिए धनाराशि एकत्र करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान अबोहर में 19 लाख 21 हजार 600 की राशि एकत्रित हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:58 PM (IST)
श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए दिया 31 हजार का सहयोग
श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए दिया 31 हजार का सहयोग

संस, अबोहर : अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर के लिए धनाराशि एकत्र करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान अबोहर में 19 लाख 21 हजार 600 की राशि एकत्रित हो चुकी है। इस अभियान में ब्रहमऋषि मिशन सीसे स्कूल के बच्चों ने भी सहयोग डाला गया है। स्कूल के बच्चों ने मैनेजिग डायरेक्टर दीदी ब्रह्मऋता की प्रेरणा से मंदिर निर्माण के लिए 31000 का योगदान दिया है।

इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्थन अभियान के सह जिला प्रमुख ललित सोनी, विश्व हिदू परिषद नगर अध्यक्ष सुनील वाटस, श्रीराम जन्मभूमि अभियान के नगर कैशियर दीपक छापोला, जिला सोशल मीडिया प्रभारी लविश वधवा उपस्थित थे। अभियान की अंतिम तारीख 27 फरवरी थी जिसको बढ़ाकर सात मार्च कर दिया गया है।

श्री हनुमान चालीसा का किया पाठ

संस, अबोहर : स्वामी अचुत्यानंद तीर्थ महिला सत्संग भवन अनार गली में शुक्रवार को सत्संग के दौरान हनुमान चालीसा की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान स्वामी अचुत्यानंद ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों की बनाई गई निती का पालन करना चाहिए। कोई भी प्रसाद ग्रहण करने से पहले भगवान को अर्पण करना चाहिए। उसके बाद ही खुद प्रसाद ग्रहण करना चाहिए।

इस मौके पर आढतिया एसोसिएशन के प्रधान अनिल नागौरी, वासुदेव गुप्ता, अनिल मोदी, सतनारायण राकेश कलानी, सुशील गर्ग, रावतमल नागौरी, रोहतास गुप्ता, अमित गुप्ता, सुशील नागौरी, नरेश नागौरी, पवन नागोरी, साहिल पेडीवाल, रवि नागौरी, सुरिद नागौरी, अजय मुंदड़ा , रितेश मुंदड़ा, सुधीर बंसल, संतोष खदरिया, राम अवतार मित्तल, विनोद भोलूसरिया, गौरव कसेरा, नीटू जिदल, डॉ राजेश अनेजा, नीरज बंसल, मनोज मोदी, कमल गोयल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी