आज निर्माण मजदूरों को लगाई जाएगी वैक्सीन

पंजाब में भले ही अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:36 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:36 PM (IST)
आज निर्माण मजदूरों को लगाई जाएगी वैक्सीन
आज निर्माण मजदूरों को लगाई जाएगी वैक्सीन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब में भले ही अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू नहीं हुआ। लेकिन फाजिल्का सेहत विभाग की ओर से सोमवार से तीसरे फेज की शुरुआत निर्माण मजदूरों के टीकाकरण के साथ की जा रही है। इसको लेकर लगभग तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और जिले की पांच जगहों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

सिविल सर्जन डा. हरजिद्र सिंह ने बताया कि पंजाब में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 मई से टीकाकरण का तीसरा फेज शुरू किया जा रहा है। इसी संबंध में जिला फाजिल्का में सोमवार को सिर्फ 18 से 44 साल तक के निर्माण श्रमिकों को जिनके पास लेबर विभाग की ओर से जारी कार्ड या रजिस्ट्रेशन नंबर होगा उनका टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण करवाने के लिए अपना आधार कार्ड लाना भी जरूरी है। टीकाकरण के लिए आने वाले को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना जरूरी होगा। इस दौरान 10-10 के ग्रुप में लाईन में आ कर दो गज की दूरी बनाकर टीकाकरण करवाया जाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. चरनजीत ने कहा कि तीसरे फेज के तहत 2000 के करीब डोज मिली हैं, जिसके तहत पांच जगहों पर दो-दो सेहत कर्मियों की टीम वैक्सीन का कार्य करेगी। यहां पर लगाए जाएंगे कैंप जिला टीकाकरण अधिकारी डा. चरनजीत ने बताया कि यह टीकाकरण फाजिल्का के गुरू नानक सिक्ख कन्या पाठशाला डीसी कार्यालय के सामने, कन्या स्कूल अबोहर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अरनीवाला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां जलालाबाद और सीएचसी सीतो गुणों में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे अभियान आगे बढ़ेगा डोज की संख्या बढ़ाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी