आनलाइन समर कैंप में करवाई प्रतियोगिताएं

गांव काठगढ़ के सरकारी स्कूल में आनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:05 PM (IST)
आनलाइन समर कैंप में करवाई प्रतियोगिताएं
आनलाइन समर कैंप में करवाई प्रतियोगिताएं

संवाद सूत्र, फाजिल्का : गांव काठगढ़ के सरकारी स्कूल में आनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया। इसका आगाज मुख्याध्यापिका दया रानी ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को पर्यावरण के संरक्षण के बारे में बताकर किया। समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने पौधारोपण किया व पर्यावरण दिवस पर स्पीच दी एवं ड्राइंग व पेंटिग बनाई। दूसरे दिन के शेड्यूल में योगाभ्यास करवाया गया। बच्चों को योग को नित्य प्रतिदिन क्रिया में शामिल करने को प्रेरित किया गया। साथ ही दूसरे दिन सुन्दर लिखाई की प्रतियोगिता भी करवाई गई। तीसरे दिन फालतू एवं अनुपयोगी चीजों से उपयोगी चीजें बनाने की गतिविधि करवाई गई। इसमें बच्चों ने कपड़ों से मास्क भी बनाए। चौथ दिन बच्चों ने हाथों पर मेंहदी लगाई और मिट्टी से खिलौने और माडल बनाए। इसके आयोजन में जिला मेंटर, अंग्रेजी एवं सामाजिक शिक्षा गौतम गौड़ ने भी प्रोत्साहन दिया।

आनलाइन समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा संस, अबोहर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोरडखेड़ा की ओर से आयोजित समर कैंप में बच्चों में सुलेख प्रतियोगिता, कविता उच्चारण, पेंटिग, ड्राइग, वेस्ट मैटीरियल से सजावटी वस्तुओं तैयार करने के मुकाबले करवाए गए। प्रिसिपल कश्मीरी लाल ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण बच्चे घरों में बोर हो रहे हैं। इससे उनका मनोरंजन भी होगा व उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। विजेता छात्रों को स्कूल खुलने पर प्रमाणपत्र भारती फाउंडेशन के सहयोग से दिए जाएंगें। इस मौके पर श्वेता, रेणु बाला, भीमसैन, अलका रानी, सुखबीर कौर, नवजोत कौर, परमजीत कौर, निरंजन सिंह, स्नेहलता, सोनिया, राजवीर, सुरेंद्र सिंह, सुनीता देवी, तरसेम सिंह, राजिद्र कुमार, पायल, शिवानी, राजरानी, सुखपाल कोर, मलकीत कौर, आरती सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी