प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में करवाई प्रतियोगिता, खुशदीप कौर ने पाया पहला स्थान

श्री गुरु तेग बहादर जी के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार व उच शिक्षा विभाग द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिताओं के अंतर्गत डीएवी कालेज आफ एजुकेशन द्वारा प्रिसिपल डा. उर्मिल सेठी की अगुवाई में पंजाबी व कंप्यूटर विभाग द्वारा अंतर कालेज पीपीटी बनाने के मुकाबला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:11 PM (IST)
प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में करवाई प्रतियोगिता, खुशदीप कौर ने पाया पहला स्थान
प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में करवाई प्रतियोगिता, खुशदीप कौर ने पाया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, अबोहर : श्री गुरु तेग बहादर जी के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिताओं के अंतर्गत डीएवी कालेज आफ एजुकेशन द्वारा प्रिसिपल डा. उर्मिल सेठी की अगुवाई में पंजाबी व कंप्यूटर विभाग द्वारा अंतर कालेज पीपीटी बनाने के मुकाबला करवाया गया। इसका विषय गुरु तेग बहादर जी की शिक्षाओं का लोगों पर प्रभाव था।

प्रिसिपल डॉ. उर्मिल सेठी ने बताया कि इस मुकाबलें विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुकाबलों की पीपीटी विद्यार्थियों द्वारा वाट्सएप के जरिए कालेज को भेजी गई। निर्णायक की भूमिका संजीव गुंबर, राणा वरिदर सिंह व आयुषी ने निभाई। प्रिसिपल पंजाबी विभाग की सहायक प्रोफेसर राजपाल कौर, मनजीत सिंह, आइटीसी विभाग की रीमा पाहूजा, अंजना धवन, राणा वरिदर व आयुषी को इस गतिविधि की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने पंजाबी विभाग के अजय खौसला, गुरप्रीत कौर व अंजना धवन का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि मुकाबले में ज्योति बीएड कालेज रामपुरा की खुशदीप कौर ने पहला, सिमरणजीत कौर गुरु रामदास बीएड कालेज जलालाबाद ने दूसरा व रमनदीप कोर गुरु नानक कालेज श्रीमुक्तसर साहिब ने तीसरा स्थान हासिल किया। परमीत कथूरिया डीएवी कालेज आफ एजुकेशन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी