बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिले को किया जाए प्रेरित: डा. बल

शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला के नेतृत्व व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। यह बात जिला नोडल अधिकारी संजीव शर्मा ने जूम बैठक करके नए दाखिलों की समीक्षा करते हुए कही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 03:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 05:42 PM (IST)
बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिले को किया जाए प्रेरित: डा. बल
बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिले को किया जाए प्रेरित: डा. बल

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला के नेतृत्व व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। यह बात जिला नोडल अधिकारी संजीव शर्मा ने जूम बैठक करके नए दाखिलों की समीक्षा करते हुए कही।

इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री डा. सुखवीर सिंह बल ने कहा कि जिला फाजिल्का में जिला स्तरीय एनरोलमैंट बूस्टर टीम का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व उनकी तरफ से निजी तौर पर किया जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तरीय कमेटियां सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत करवाकर बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित करें। डा. बल ने बताया कि सरकारी स्कूल किसी भी तरह प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं हैं। सरकारी स्कूलों में जहां बच्चों से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती, वहीं किताबें, वर्दियां, मिड डे मील की सुविधा के साथ-साथ वजीफे भी दिए जाते हैं। सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाती है। उन्होंने समूह सीएचटी को हिदायत की कि यदि किसी अध्यापक की कोई समस्या है तो उनको अपनी समस्या शिकायत निवारण कमेटी पास लेकर आने के लिए जागरूक करें और सिविल वर्कस के कार्यो को 31 मार्च तक कर हाल में पूरा करना यकीनी बनाने के लिए कहा। इस मौके डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री अंजू सेठी, बीपीईओ सुनीता कुमारी, सतीश मिगलानी, अजय छाबड़ा, जसपाल सिंह, जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब रजिन्दर कुमार, सहायक को-आर्डिनेटर गोपाल कृष्ण, समूह सीएचटी साहिबान, सिमलजीत सिंह, जिला मीडिया को-आर्डिनेटर इंकलाब गिल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी